UPSC CSE 2022 का रिजल्ट आ गया है. DU के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने परीक्षा में टॉप किया है. इस खबर के साथ इशिता के मॉक इंटरव्यू (UPSC Topper Ishita Kishore Mock Interview) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो कॉलेजियम सिस्टम, रूस-चीन के साथ भारत के रिश्ते, निजीकरण, देश की इकॉनमी समेत कई जरूरी मुद्दों पर अपनी राय रख रही हैं. इशिता बेबाकी से पांचों इंटरव्यूवर्स के सभी सवालों के जवाब दे रही हैं.
UPSC टॉपर इशिता किशोर का इंटरव्यू वायरल, इकॉनमी पर क्या बोल गईं?
देश की सबसे बड़ी परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर गदर काटा है.

इंटरव्यू में इशिता बता रही हैं कि वो स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रहती हैं. स्कूल में ऑल राउंडर भी रह चुकी हैं. इशिता का मानना है कि ऑलराउंडर होने के साथ-साथ लीडरशिप स्किल्स और टीम के काम करने की काबिलियत सबसे जरूरी है. वीडियो सभी UPSC की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बेहद मददगार है. ये मॉक इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं
मंगलवार, 23 मई को UPSC परीक्षा 2022 के नतीजे जारी हुए. आयोग की तरफ से जारी की गई लिस्ट में टॉप 3 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं. इशिता के बाद दूसरी पॉजिशन पर गरिमा लोहिया और तीसरी पर उमा हरथी हैं.
UPSC CSE 2022 में कुल 933 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया गया है. इनमें 613 पुरुष कैंडिडेट्स और 320 महिला कैंडिडेट्स शामिल हैं. कुल 345 कैंडिडेट्स जनरल कैटेगरी के हैं. वहीं 99 EWS, 263 OBC, 154 SC, और 72 ST कैटेगरी के हैं. इसके अलावा 178 कैंडिडेट्स को रिजर्व्ड लिस्ट में रखा गया है.

UPSC CSE 2022 में टॉप करने वाली इशिता किशोर ने DU के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने इकनॉमिक्स की डिग्री ली है. इशिता ने दो साल जॉब करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की थी. वहीं दूसरी रैंक हासिल करने वाली गरिमा लोहिया ने DU के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. वो बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली हैं. गरिमा ने ग्रेजुएशन करने के तुरंत बाद ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.
वीडियो: मॉक इंटरव्यू लेने वालीं तनु जैन ने सुनाया अपने UPSC इंटरव्यू का किस्सा