The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

UPSC 2023 का रिजल्ट घोषित, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की पहली रैंक

UPSC Civil Services Final Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 1016 परीक्षार्थियों का नाम लिस्ट में है.

post-main-image
UPSC 2023 का रिजल्ट घोषित. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2023 की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava UPSC topper) ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं अनिमेश प्रधान (Animesh Pradhan UPSC second rank) ने दूसरी रैंक और दोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की. लिस्ट में कुल 1016 कैंडिडेट्स के नाम हैं. इसमें जनरल कैटेगरी से 347, EWS से 115, OBC से 303, SC से 165 और ST कैटेगरी से 86 कैंडिडेट्स हैं. वहीं, अभी 355 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अनंतिम रखा गया है.

कैसे चेक करें रिजल्ट

-रिजल्ट चेक करने के लिए आपको UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, 

-होमपेज पर जाकर 'फाइनल रिजल्ट ऑफ सिविल सर्विस एग्जामिनेशन, 2023' ढूंढिये,

-फिर लिंक पर क्लिक करिए

-UPSC रिजल्ट का ‘PDF डॉक्यूमेंट’ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें,

-PDF में आप कैंडिडेट के नाम और रोल नंबर के आधार पर उनकी रैंक चेक कर सकते हैं,

-अगर आप कंप्यूटर पर रिजल्ट चेक कर रहे हैं तो 'Ctrl+F' क्लिक करिए. एक सर्च बार खुलेगा.  सर्च बार में कैंडिडेट का नाम, या रोल नंबर डालिए. अगर लिस्ट में कैंडिडेट का नाम होगा तो वो सामने आ जाएगा (बशर्ते आप कैंडिडेट के नाम की सही स्पेलिंग डाल कर सर्च कर रहे होंगे).

वेबसाइट के लिंक के लिए यहां क्लिक करें upsc.gov.in

किन पदों पर भर्ती?

सिविल सर्विस एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को UPSC के अलग-अलग सरकारी विभागों में 1105 पदों पर भर्ती किया जाएगा. इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के पदों पर भर्ती किया जाएगा.

पिछले साल के टॉपर

पिछले साल UPSC 2022 में इशिता किशोरी ने टॉप किया था. वो ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं. ऑप्शनल सब्जेक्ट में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स से एग्जाम क्लियर किया था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र  में ग्रेजुएशन किया है.

वीडियो: '12th फेल में UPSC इंटरव्यू को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया', रेलवे ऑफिसर का कमेंट वायरल