The Lallantop

ये तस्वीरें देखिए, क्या आपको भी लगता है, ये दरोगा 'रंगरलियां' मना रहा है?

अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ घूमने पर अगर आपको ऑफिस से सस्पेंड कर दिया जाए तो?

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दरोगा हरिशंकर सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा से सस्पेंड कर दिया गया. गुनाह, एक औरत के साथ घूमते हुए इनकी फोटो वायरल हो गई. हरिशंकर सिंह हरदोई कोतवाली में तैनात हैं. ड्यूटी पर लखनऊ आए हुए थे. चारबाग़ स्टेशन के पुल पर एक औरत के साथ घूम रहे थे. किसी ने इनका पीछा करते हुए इनकी फोटो खींच ली. और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. IMG-20160823-WA0003 IMG-20160824-WA0002 बात हरदोई तक गई. और एसपी ने हरिशंकर सिंह को सस्पेंड कर दिया. सोचिए, अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ घूमने पर अगर आपको आपके ऑफिस से सस्पेंड कर दिया जाए तो? हमें नहीं मालूम कि दरोगा के उस औरत से क्या संबंध थे. पर जो भी थे, जरूर ही औरत की सहमति से थे. जब सभी पुरुषों की लव और सेक्स लाइफ होती है, तो दरोगा की इस हरकत पर इतना हंगामा क्यों? क्या किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले पुरुष की भी इस तरह की कोई तस्वीर आए, तो उसे 'रंगरलियां' कहेंगे? पुलिस, फौजी, नेता, टीचर. कुछ पेशे ऐसे हैं, जिन पर हमने 'मर्यादा' का क्विंटल भर बोझ चढ़ा रखा था. और बात अगर मर्यादा की ही करें तो ये भी बता दें, कि कल ही खबर आई थी कि एक पुलिस वाले ने शिकायत लिखने के बहाने एक औरत का रेप किया था. लेकिन उसमें पुलिस वाले के गिरफ्तार या सस्पेंड होने की बात नहीं थी. पढ़ लो वो खबर: औरत सुरक्षा के लिए थाने जाती है सर, रेप करवाने के लिए नहीं!

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement