The Lallantop

नाबालिग छात्र-छात्रा कमरे में थे, पड़ोसियों को हिंदू-मुस्लिम पता चला तो हंगामा, फिर जो हुआ...

पुलिस बुला ली, परिवार वाले आए तो क्या पता चला?

post-main-image
मेरठ पुलिस कर रही कार्रवाई (Twitter/Meerutpolice)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का मेरठ (Meerut) जिला. 4 जून को यहां एक भीड़ जुटी और खूब हंगामा काटा. वजह ये थी कि एक नाबालिग छात्र-छात्रा साथ में एक कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. आप कहेंगे, इस पर कैसा विवाद? दरअसल, पुलिस के मुताबिक विवाद इस बात पर हुआ कि लड़का मुस्लिम था और लड़की हिंदू. लड़का अपने चाचा के घर पर रहता है और वहीं ये लड़की आई थी. पड़ोसियों को इसकी खबर मिली और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. 

पुलिस के मुताबिक ये मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 8 का है. जहां स्थानीय लोगों को रविवार, 4 जून को नाबालिग छात्र और छात्रा के कमरे में होने की सूचना मिली. जिसके बाद वहां कुछ लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने इसको लेकर आपत्ति जताई. हंगामा करना भी शुरू कर दिया. दोनों स्टूडेंट्स ने बताया कि संडे का दिन होने के कारण दोनों साथ में पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी और पुलिस को बुला लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्रा के घरवालों को बुलाकर उन्हें उनके हवाले कर दिया. 

वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

हद तो तब हो गई जब कुछ शरारती तत्वों ने घटना के एक दिन बाद इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद मेरठ पुलिस ने दो ट्विटर अकाउंट्स पर FIR दर्ज की है. नौचंदी के थानाध्यक्ष SK सक्सेना के मुताबिक वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने 'दी लल्लनटॉप' से बात करते हुए कहा,

‘दोनों स्टूडेंट्स गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं और वो मेरठ में कोचिंग कर रहे हैं. दोनों के परिजन भी एक दूसरे से परिचित हैं. लड़का अपने चाचा के मकान में रहता है. संडे के दिन लड़की वहां पढ़ाई करने आई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर दोनों का नाम पूछा और अलग समुदाय से होने के कारण हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्टूडेंट्स किसी आपत्तिजनक स्थिति में नहीं थे.’

उन्होंने आगे कहा,

‘हमने लड़की के परिजनों को बुलाया तो उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. हमने छात्रा को उनके पैरेंट्स को सौंप दिया. कुछ शरारती तत्वों ने नाबालिग छात्र-छात्राओं के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी, जिससे दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती थी. हमने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.’

बताते चलें कि मेरठ पुलिस के मुताबिक ट्वीट करने वाले दोनों अकाउंट्स के खिलाफ धारा 469 और 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

वीडियो: तारीख: हावड़ा ब्रिज का बम कुछ न बिगाड़ पाए, उसे लोगों से क्यों बचाना पड़ा?