विनीत उपाध्याय. यूपी के प्रतापगढ़ के SDM (अडिशनल) हैं. शुक्रवार, 25 सितंबर को अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठे थे. चार घंटे DM आवास पर धरना दिया था. SDM ने DM डॉ रूपेश कुमार, SDM शत्रुघ्न और SDM सदर मोहनलाल गुप्ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. और जब DM ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर एसडीएम ने धरना खत्म किया था.
यूपी: डीएम के खिलाफ धरने पर बैठने वाले SDM को लेकर योगी सरकार ने क्या फैसला कर दिया?
SDM ने डीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.


पर अब खबर है कि विनीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. कहा जा रहा है अनुशासनहीनता के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. और तो और इस पूरे मामले की जांच इलाहाबाद के कमिश्नर को सौंप दी गई है. इंडिया टुडे से जुड़े सुनील कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम में ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है. और आगे की कार्रवाई प्रशासन कर रही है.

सस्पेंशन की खबर मिलने के बाद AAP पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा-
वाह रे योगी जी सस्पेंड करना था जिस DM पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा, सस्पेंड कर दिया विनीत उपाध्याय SDM को जिसने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई वैसे याद दिला दूं प्रतापगढ़ वही ज़िला है जहां DM ने 1.45 लाख का एनेलाईज़र 3.30 लाख में चीन से ख़रीदा.

समाजवादी पार्टी के विधायक सुनील सिंह यादव ने ट्वीट किया.
डेढ़ सौ से अधिक फर्जी पट्टे जारी करने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त जांच अधिकारी व ADM के ख़िलाफ़ आरोप लगाने वाले प्रतापगढ़ लालगंज के SDM विनीत उपाध्याय को ही योगीजी निलंबित कर देते हैं. आज भाजपा सरकार कम्बल ओढ़ के घी पी रही है और जनता की आखों में ईमानदारी के नाम पे धूल झोंक रही है.

‘एनबीटी’ से बातचीत में एसडीएम विनीत उपाध्याय ने बताया था
लालगंज इलाके के ददुआ गाजान में फर्जी तरीके से जमीन खरीदकर उस पर मान्यता ली गई है. इसका संचालन ददुआ गाजान की बजाय लालगंज से किया जा रहा है. इसी की जांच करके जब मैंने रिपोर्ट तैयार की, तो स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया.
उन्होंने आगे बताया था कि इस जमीन को सदर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने अवैध तरीके से पट्टा कराया था, जिसकी रिपोर्ट डीएम के माध्यम से शासन को जाना था, लेकिन डीएम ने इस रिपोर्ट को नहीं भेजा. जब उन्होंने खुद पोल खोलना शुरू की, तो उन पर (विनीत) दबाव बनाया जाने लगा. इसके विरोध में वो अपनी पत्नी के साथ डीएम आवास पर पत्नी के साथ धरने पर बैठे थे.
वीडियो देखिए: उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में SDM ने DM पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और धरना पर बैठ गए















.webp)


