The Lallantop

UP: फर्जी डॉक्यूमेंट वाले सरकारी टीचरों की जाएगी नौकरी, सैलरी भी वसूली जाएगी

परिषदीय स्कूलों में फेक डॉक्यूमेंट वाले 382 शिक्षक मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले देवरिया, मथुरा और सिद्धार्थनगर के हैं. भर्ती 2006 से 2016 के बीच में हुई थी.

Advertisement
post-main-image
करीब 400 सरकारी टीचरों की नौकरी खतरे में (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लगभग 400 ऐसे टीचरों की पहचान हुई है जिन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल की (UP Govt Teachers). सरकार इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है. खबर है कि ऐसे सभी टीचरों को पहले नौकरी से निकाला जाएगा और फिर उनसे अब तक दी गई सारी तनख्वाह भी वसूली जाएगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

खबर है कि UP के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में फेक डॉक्यूमेंट वाले 382 शिक्षक मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले देवरिया, मथुरा और फिर सिद्धार्थनगर के हैं. इन टीचरों की भर्ती 2006 से 2016 के बीच में हुई थी. आरोप लगे कि ये कई सालों से फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र के दम पर नौकरी कर रहे थे. जांच हुई तो आरोप सही साबित हुए. जानकारी है कि देवरिया से पहले ही 85 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है. 

बता दें, 2020 में शिक्षा विभाग में भर्ती को लेकर हुए विवाद के बाद राज्य प्रशासन ने घोटाले की जांच STF से कराने के आदेश दिए थे. पता चला था कि तीन सालों में उत्तर प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के जरिए भर्ती हुए टीचरों की संख्या लगभग 2500 है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर नौकरी से निकाल दिया गया. तब से ही फर्जी दस्तावेज वाले टीचरों पर कार्रवाई चल रही है. 

Advertisement

पिछले साल नवंबर में ही उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 26 साल से नौकरी कर रहे एक टीचर को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. उन पर भी फर्जी डॉक्यूमेंट्स जमा कर नौकरी हासिल करने का आरोप था. कल्याणगढ़ नगरहन गांव के रहने वाले नंद किशोर अतरसुई प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे. नंद किशोर के गांव के ही एक शख्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी दस्तावेज को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जांच हुई तो दस्तावेज फर्जी निकले. पता चला कि हाई स्कूल में 48 नंबर आए थे.

ये भी पढ़ें- प्राइमरी टीचर को सस्पेंड किया तो बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया, शर्त सुन अफसर चक्कर में पड़े! 

उससे पहले जुलाई में UP SIT ने वाराणसी के एजुकेशन डिपार्टमेंट के 10 अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जनवरी में आंतरिक ऑडिट में उनके दस्तावेज नकली पाए गए थे. 

Advertisement

वीडियो: 'सिर्फ 1 टीचर, ढर्रे पर व्यवस्था' आदिवासी इलाके में शिवराज सरकार का स्कूल का हाल देखिए

Advertisement