यूपी के उन्नाव में एक दलित व्यक्ति की पिटाई का मामला चर्चा में है. पीड़ित युवक विशाल सिंह का आरोप है कि उनकी पिटाई करने वालों में एक पत्रकार भी शामिल है. उनका कहना है कि आरोपियों ने उनकी आंख भी फोड़ दी. घटना बीती 5 जुलाई की बताई गई है. विशाल सिंह ने स्थानीय पुलिस स्टेशन के अलावा लखनऊ जोन के IG से भी इस मामले की शिकायत की है. उनका आरोप है कि मारपीट करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. विशाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वो कह रहे हैं कि अगर आरोपियों को 24 घंटे के अंदर नहीं पकड़ा गया तो वो आत्महत्या कर लेंगे.
यूपी: उन्नाव में दलित को घर में घुसकर पीटा, आंख पर रॉड से हमला, 6 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
पीड़ित दलित युवक ने अब धमकी दी है अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो आत्महत्या कर लेगा.

IG से की शिकायत में विशाल सिंह ने कहा है कि 5 जुलाई की रात राजेश बाजपेई और गौरव अग्निहोत्री ने उनके घर में घुसकर मारपीट की. उनका दावा है कि मारपीट के दौरान उनकी आंख पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिसमें उनकी आंख फूट गई.

विशाल का आरोप है कि FIR दर्ज कराने के बाद से आरोपी पक्ष की तरफ से उनसे सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही धमकी दी जा रही है कि सुलह नहीं करने पर मोहल्ले में रहने नहीं दिया जाएगा.
विशाल और आरोपी राजेश एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. विशाल ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपी की तरफ से उनके लिए जातिसूचक बातें भी कही जाती हैं. उन्होंने IG से शिकायत में कहा है कि उन्होंने 9 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय में इस मामले की शिकायत की थी. विशाल का कहना है कि सीएमओ से आश्वासन दिया गया कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इस मामले में पीड़ित युवक का दो दिन पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें विशाल आरोपियों के ना पकड़े जाने पर आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं.
हालांकि उन्नाव पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हैं, इसलिए अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं. जल्द उन्हें पकड़ा जाएगा. पुलिस ने ये भी कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि विशाल की आंख नहीं फूटी है, गंभीर चोट लगी है. उसने ट्वीट कर कहा कि मामले में विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: उन्नाव में बुलडोजर के सामने मां-बेटे खड़े होकर हाथ जोड़ रोने लगे