The Lallantop

केंद्रीय मंत्री का दावा - 'अगले 7 दिनों में पूरे देश में CAA लागू हो जाएगा!'

CAA को मंज़ूरी दे दी गई थी, लेकिन इसे लागू करने के नियमों को अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया है.

Advertisement
post-main-image
पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक. (फ़ोटो - आजतक)

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा है कि देश में अगले एक हफ़्ते में नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाएगा. इस दावे के बाद CAA का मुद्दा एक बार फिर गर्मा सकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे के अनुपम मिश्र की रिपोर्ट के मुताबिक़, पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान ये बातें कही हैं. वहीं बंदरगाह और जलमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री ने दावा कर दिया कि अगले 7 दिनों में सिर्फ़ बंगाल ही नहीं, पूरे देश में CAA लागू होगा.

ये भी पढ़ें - CAA लागू करने में चार साल की देरी क्यों?

Advertisement

दिसंबर 2019 में जब नरेंद्र मोदी सरकार ने सदन में CAA पारित किया, तो पूरे देश में इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे. CAA-NRC को ग़रीब-विरोधी और मुसलमान-विरोधी क़ानून बताया गया. प्रदर्शन अभी चल ही रहे थे कि कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी. जिन जगहों पर महीनों तक प्रदर्शन हुए, उन्हें खाली करना पड़ा. फिर बात आई गई हो गई. महामारी के बाद जब दुनिया वापस बहाल हुई, तब फिर से नागरिकता संशोधन पर चर्चा तेज़ होने लगी.

बीते साल, दिसंबर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने CAA को 'देश का क़ानून' बताया था. कहा था कि इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता. गृहमंत्री के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाए थे कि वो लोगों को बांटना चाहते हैं. साल 2020 में भी बंगाल ने इस संशोधन के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया था. ममता बनर्जी ने बाक़ायदा एलान किया था, कि वो अपने राज्य में CAA, NPR और NRC लागू करने की अनुमति नहीं देंगी.

ये भी पढ़ें - CAA, NRC लागू नहीं होगा, इसका सपना भी नहीं देखना है: अमित शाह

Advertisement

पाठक जानते ही हैं कि CAA का मक़सद है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से आए छह ग़ैर-मुसलमान समुदायों - हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई - को फ़ास्ट ट्रैक नागरिकता दी जाए. संशोधन को मंज़ूरी दे दी गई है, लेकिन इसे लागू करने के नियमों को अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया है. हालांकि, अब मंत्री शांतनु ठाकुर का कहना है कि 7 दिन में क़ानून लागू कर देंगे.

Advertisement