The Lallantop

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की कार एक बाइक सवार से टकराई, एक की मौत 3 बच्चे घायल

बताया जा रहा है कि हादसे के कुछ देर बाद प्रह्लाद पटेल दूसरे वाहन से नरसिंहपुर निकल गए.

Advertisement
post-main-image
हादसे के वक्त उनका काफ़िला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ़ जा रहा था. (फ़ोटो/आजतक)

मध्यप्रदेश की नरसिंहपुर सीट से BJP प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल (BJP Prahlad Singh Patel Accident) की कार से टकराकर एक बाइक सवार की मौत होने की खबर है. हादसा मंगलवार, 7 नवंबर को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हुआ. हादसे में दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल को भी चोट आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रह्लाद पटेल Madhya Pradesh assembly election में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं. वो चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा आए थे. हादसा तब हुआ, जब वो प्रचार के बाद नरसिंहपुर लौट रहे थे. अमरवाड़ा के करीब सिंगोड़ी बायपास के नज़दीक काफिले से एक बाइक टकरा गई. हादसे में केंद्रीय मंत्री का वाहन सड़क से उतर गया और उन्हें हल्की चोटें भी आईं. कुछ देर पाद वो दूसरे वाहन से नरसिंहपुर निकल गए. आज तक से जुड़े पवन वर्मा के मुताबिक हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बाइक रॉन्ग साइड से आ रही थी.

ये भी पढ़ें: तीन दिन से छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में बत्ती गुल, टॉर्च जलाकर पढ़ रहे छात्र

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ जिस बाइक सवार की मौत हुई उनका नाम निरंजन चंद्रवंशी है. पेशे से टीचर थे. भूरा मोहगांव के रहने वाले थे. उनकी बाइक पर उनके साथ तीन छोटे बच्चे भी बैठे थे. वो बच्चों को सिंगोड़ी बाईपास के पास निजी स्कूल से लेकर आ रहे थे. हादसे में तीनों बच्चे भी घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

प्रह्लाद पटेल केंद्र में फूड प्रोसेसिंग और जल शक्ति मंत्रालय में राज्यमंत्री हैं. वो मोदी युग से पहले के भाजपा नेता हैं. 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. इसके बाद वो 1996, 1999, 2014 (बालाघाट) और 2019 में सांसदी जीते. एक वक्त उमा भारती भाजपा से अलग हुई थीं, तब प्रह्लाद पटेल उनके साथ गए थे. कालांतर में उमा भारती और प्रह्लाद पटेल, दोनों भाजपा में लौट आए. 

ये भी पढ़ें: एमपी में कुत्तों का ट्रांसफर, सीएम हाउस की सुरक्षा के लिए छिंदवाड़ा से लाया गया कुत्ता

Advertisement

Advertisement