The Lallantop

रूस के शहर कजान में ड्रोन हमले, लपटों में घिरीं इमारतें, यूक्रेन पर लगा आरोप

Ukraine drone attack on Russian city: तातारस्तान के गवर्नर रुस्तम मिन्निखानोव ने एक बयान जारी कर बताया कि शहर में 8 ड्रोन्स ने हमला किया गया. इनमें से 6 ड्रोन्स ने आवासीय इमारतों को निशाना बनाया.

Advertisement
post-main-image
कज़ान के हवाई अड्डे पर उड़ानें रोक दी गई हैं. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

रूस के कज़ान शहर में जोरदार हमला (Kazan Attack) हुआ है. यहां 8 ड्रोन से आवासीय परिसरों पर हमला किया गया है. इनमें से 6 अटैक तो रिहायशी इमारतों पर हुए. कज़ान के एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, 21 और 22 दिसंबर को सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. रूसी मीडिया और अधिकारियों का कहना है कि ये हमले यूक्रेन ने किए हैं (Ukraine drone attack on Russia).

Advertisement

हालांकि, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि किसी के हताहत होने की ख़बर अभी नहीं आई है. बता दें, कज़ान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 500 मील (लगभग 800 किलोमीटर दूर) स्थित है. अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, 21 दिसंबर को 4.40 GMT और 6.20 GMT यानी भारतीय समयानुसार सुबह क़रीब 10.10 बजे और 11.50 बजे हमले हुए.

पूरे मामले पर तातारस्तान के गवर्नर रुस्तम मिन्निखानोव की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि शहर में 8 ड्रोन्स से हमला किया गया. इनमें से 6 ड्रोन्स ने आवासीय इमारतों को निशाना बनाया. एक ड्रोन ने इलाक़े में औद्योगिक फ़ैसिलिटी (Industrial Facility) को निशाना बनाया और एक को नदी के ऊपर मार गिराया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - यूक्रेन ने स्कूटर की मदद से रूस के परमाणु हथियारों के प्रमुख को मार दिया

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्थानीय टेलीग्राम समाचार चैनल ‘एस्ट्रा’ पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में एक ड्रोन को ऊंची इमारत की ऊपरी मंजिलों पर उड़ते देखा जा सकता है. बाद में ड्रोन एक ऊंची इमारत से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे एक बड़ा आग का गोला बन रहा है. इलाक़े को लोगों से खाली भी कराया गया है.

Advertisement

अधिकारियों ने लोगों को अस्थायी आवास की सुविधा देने की बात कही है. रूस की विमानन नियामक संस्था ‘रोसावियात्सिया’ ने टेलीग्राम के ज़रिए बताया कि कज़ान हवाई अड्डे पर उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. बताते चलें, इन हमलों पर यूक्रेन की तरफ़ से ख़बर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: दुनियादारी: जनरल इगोर की हत्या से रूस-यूक्रेन जंग पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement