The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Centre releases list of 59 MPs seven all-party delegations to lead Indias voice globally post Operation Sindoor

7 टीमें, 59 सदस्य, 33 देश... ओवैसी सहित ये नेता पाकिस्तान को दुनियाभर में करेंगे बेनकाब

Indian delegation for operation sindoor: भारत की तरफ से दुनियाभर में कुल 59 नेता भेजे जा रहे हैं. हर ग्रुप में 7-8 नेताओं के साथ 1-2 पूर्व राजनयिकों का संतुलन बनाया गया है. ये सारे सदस्य मिलकर कुल 33 देशों का दौरा करेंगे. कांग्रेस की इस लिस्ट पर आपत्ति भी आई है.

Advertisement
Global Anti-Terror Outreach
असदुद्दीन ओवैसी(बाएं), रविशंकर प्रसाद(बीच में) और शशि थरूर(दाएं) लिस्ट में शामिल हैं. (फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
18 मई 2025 (Updated: 18 मई 2025, 09:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत सरकार ने उन 59 नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है, जो पूरी दुनिया को भारत की आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस की नीति के बारे में बताएंगे. 17 मई को देर रात भारत के 7 प्रतिनिधिमंडलों के बारे में जानकारी दी गई है. ये प्रतिनिधिमंडल भारत के प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और उन्हें भारत के आतंकवाद के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलेरेंस के मैसेज के बारे में बताएंगे.

कौन-कौन नेता जा रहे?

ग्रुप 1- BJP सांसद बैजयंत पांडा उस ग्रुप का नेतृत्व करेंगे, जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेगा. उनके साथ जाने वाले सदस्य हैं निशिकांत दुबे (BJP), फांगनोन कोन्याक (BJP), रेखा शर्मा (BJP), असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM). इनके अलावा, मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और हर्षवर्धन श्रृंगला भी ग्रुप के मेंबर होंगे.

group 1
ग्रुप 1 के सदस्य.

ग्रुप 2- रविशंकर प्रसाद, इंग्लैंड(UK), फ्रांस, जर्मनी, यूरोपियन युनियन(EU), इटली और डेनमार्क जाने वाले ग्रुप के लीडर होंगे. इसमें डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (TDP), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना, UBT), गुलाम अली खटाना, डॉ. अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (BJP), एमजे अकबर और राजदूत पंकज सरन शामिल हैं.

group 2
ग्रुप 2 में शामिल सदस्यों की लिस्ट.

ग्रुप 3- इसका नेतृत्व JDU के संजय कुमार झा करेंगे, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएंगे. बाक़ी सदस्य हैं- अपराजिता सारंगी (BJP), युसूफ पठान (TMC), बृज लाल (BJP), डॉ. जॉन ब्रिटास (CPI M), प्रदान बरुआ (BJP), डॉ. हेमंग जोशी (BJP), सलमान खुर्शीद और मोहन कुमार.

group 3
ग्रुप 3 में ये सदस्य शामिल हैं.

ग्रुप 4- श्रीकांत एकनाथ शिंदे UAE, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो और सिएरा लियोन जाने वाले इस ग्रुप का नेतृत्व करेंगे. ग्रुप के सदस्य हैं- बांसुरी स्वराज (BJP), ईटी मोहम्मद बशीर (IUML), अतुल गर्ग (BJP) डॉ. सस्मित पात्रा (BJD) मनन कुमार मिश्रा (BJP), एसएस अहलूवालिया और सुजन चिनॉय.

group 4
ग्रुप 4 में शामिल सदस्यों के नाम.

ग्रुप 5- शशि थरूर अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील वाले ग्रुप का नेतृत्व करेंगे. बाक़ी सदस्यों के नाम- शांभवी (LJP राम विलास), डॉ. सरफराज अहमद (JMM), जीएम हरीश बालयोगी (TDP), शशांक मणि त्रिपाठी (BJP), भुवनेश्वर कलिता (BJP), मिलिंद मुरली देवड़ा (शिवसेना, तरणजीत सिंह संधू और तेजस्वी सूर्या (BJP) हैं.

group 5
ग्रुप 5 में 9 सदस्य हैं.

ग्रुप 6- DMK की कनिमोझी स्पेन, ग्रीस, रूस, स्लोवेनिया और लातविया जाने वाले ग्रुप का नेतृत्व करेंगी. इसके सदस्य हैं- राजीव राय (SP), मियां अल्ताफ अहमद (NC), कैप्टन ब्रिजेश चौटा (BJP), प्रेम चंद गुप्ता (RJD), डॉ. अशोक कुमार मित्तल (AAP), राजदूत मंजीव एस. पुरी और राजदूत जावेद अशरफ.

group 6
सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाले ग्रुप में ये सदस्य शामिल हैं.

ग्रुप 7- NCP सांसद सुप्रिया सुले मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाले समूह 7 का नेतृत्व करेंगी. सदस्य हैं- राजीव प्रताप रूडी (BJP), विक्रमजीत सिंह साहनी (AAP), मनीष तिवारी (कांग्रेस), अनुराग सिंह ठाकुर (BJP), लावु श्री कृष्ण देवरायलू (TDP), आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन और सैयद अकबरुद्दीन.

geroup 7
ग्रुप 7 के सदस्य

4 ग्रुप ऐसे हैं, जिनमें 8-8 सदस्य हैं और 3 ग्रुप ऐसे हैं, जिनमें 9-9 सदस्य हैं. यानी कुल सदस्यों की संख्या 59 है. हर ग्रुप में 7-8 नेताओं के साथ 1-2 पूर्व राजनयिकों का संतुलन बनाया गया है. 51 सदस्यों में से 31 सत्तारूढ़ NDA के हैं. जबकि 20 गैर-NDA दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये सारे सदस्य मिलकर कुल 33 देशों का दौरा करेंगे.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस का कहना है कि 16 मई की सुबह मोदी सरकार ने प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए कांग्रेस सांसदों/नेताओं के 4 नाम मांगे. ये चारों नाम लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने 16 मई को दोपहर 12 बजे तक ही संसदीय कार्य मंत्री को लिखित रूप में बता दिए थे. कांग्रेस ने आगे बताया,

सबसे खेद की बात यह है कि कांग्रेस नेतृत्व ने जो 4 नाम सुझाए थे, उनमें से सिर्फ़ 1 को ही शामिल किया गया है. ये मोदी सरकार की निष्ठाहीनता (Insincerity) को साबित करता है. साथ ही, गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर भी उसकी तरफ़ से खेले जाने वाले सस्ते राजनीतिक खेल को दर्शाता है.

कांग्रेस ने ये भी कहा कि मोदी सरकार के आग्रह पर शामिल किए गए चार प्रतिष्ठित कांग्रेस सांसद/नेता, निश्चित रूप से प्रतिनिधिमंडल के साथ जाएंगे और अपना योगदान देंगे. क्योंकि कांग्रेस प्रधानमंत्री और BJP के दयनीय स्तर तक नहीं गिरेगी. कांग्रेस हमेशा संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं को कायम रखेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर पक्षपातपूर्ण राजनीति नहीं करेगी, जैसा कि BJP करती है.

कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडलों को शुभकामनाएं भी दी हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत के गेम में ऐसे फंसा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर की अनसुनी कहानी

Advertisement