The Lallantop

लोगों के रहने के लिए बनाई 'जेल', सुविधाएं ऐसी कोई बाहर ना आना चाहे!

फ्लैट डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट ने हर फ्लैट में एक जेल को बनाए रखने का फैसला किया. इसका किराया 77 हजार 187 रुपये महीना है.

Advertisement
post-main-image
अपार्टमेंट का किराया 77 हजार 187 रुपये महीना है. (फोटो- ट्विटर)

जेल नुमा कैफे के बारे में सुना होगा. जेल में रहने वालों के बारे में सुना होगा. लेकिन UK (Britain) में एक ऐसा अपार्टमेंट सामने आया है जिसमें जेल बनी (UK prison cell apartment) हुई है. इतना ही नहीं इस अपार्टमेंट के किराए के बारे में भी जानकारी सामने आई है. इसका किराया 77 हजार रुपये महीना से भी ज्यादा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

UK के टेलर्स एस्टेट और लेटिंग्स एजेंटों की एक सूची के अनुसार ये प्रॉपर्टी डुडले में एक पुलिस स्टेशन के भीतर स्थित है. एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक साल 2017 में पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद इसमें कई फ्लैट्स बनाए गए. फ्लैट डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट ने हर फ्लैट में एक जेल को बनाए रखने का फैसला किया. इसका किराया 77 हजार 187 रुपये महीना है.

अब ये प्रॉपर्टी सोशल मीडिया पर वायरल है. रिपोर्ट के मुताबिक इसे बनाने वाले आर्किटेक्ट ने कहा है कि ये प्रॉपर्टी "शानदार और असामान्य अवसर" है. फ्लैट में मॉडर्न फर्श और अन्य सुविधाओं सहित सभी सुविधाएं मौजूद हैं. टेलर्स ने अपने पेज पर लिखा,

Advertisement

इस ग्राउंड फ्लोर और बड़े स्टूडियो अपार्टमेंट को अपना बनाने का एक शानदार और असामान्य अवसर है. अभी इसका रिनोवेशन हुआ है. स्टूडियो में एक होल्डिंग सेल है जो रहने/भोजन और शयनकक्ष क्षेत्र के लिए काफी बड़ा है.

टेलर्स ने बताया कि इस प्रॉपर्टी में ओपन प्लान मॉडर्न स्टाइल किचन है. थ्री पीस व्हाइट शावर रूम सुइट है. इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी में सेक्योर एंट्री के लिए इंटरकॉम सिस्टम भी लगा हुआ है. कंपनी ने बताया कि प्रॉपर्टी बिना साज-सज्जा के उपलब्ध है, माने ये अनफर्निश्ड है.

इस अलग तरह की प्रॉपर्टी को देख सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए. एक शख्स ने लिखा,

Advertisement

मुझे ये प्रॉपर्टी रिसर्च के काम के लिए चाहिए.

एक पेज से लिखा गया,

ये जगह एक बड़े कुत्ते या छोटे बॉयफ्रेंड के लिए बढ़िया है.

जेल वाले इस अपार्टमेंट की फोटो देख कोई बोला कि मुझे ये तुरंत चाहिए, तो किसी ने कहा कि ये बच्चों के लिए बढ़िया है. आपका इस प्रॉपर्टी पर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Iran-Israel Crisis के बीच भारत के सोशल मीडिया पर शेयर बाजार की बर्बादी की बातें

Advertisement