The Lallantop

उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल के अलावा एक और व्यापारी की हत्या करने वाले थे आरोपी

पुलिस और एनआईए की जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी सीरियल ब्लास्ट की साजिश में भी शामिल थे.

Advertisement
post-main-image
आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा (फोटो- आजतक)

उदयपुर हत्याकांड की जांच में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस को पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एक और व्यापारी की हत्या करने की ताक में थे.  इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उदयपुर में एक अन्य व्यवसायी को मारने की उनकी योजना थी. बताया गया है कि जब उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल को नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट के लिए धमकियां मिल रही थीं, उसी समय शहर के एक अन्य व्यवसायी को भी इस्लामी साहित्य के खिलाफ एक पोस्ट के लिए इसी तरह की धमकियां दी जा रही थीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सवीना पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर रवींद्र चरण ने कहा-

इस शख्स के परिवार ने हमारे पास कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन हम उन्हें पहले दिन से ही सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं.

Advertisement

इस शख्स का नाम सामने नहीं आया है. खबर के मुताबिक 8 जून को उसने फेसबुक पर इस्लामी साहित्य के खिलाफ कुछ टिप्पणियां पोस्ट की थीं. इस पर मुस्लिम संगठन अंजुमन तालीमुल इस्लाम के उदयपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष अशफाक खान ने कहा था कि उनके संगठन ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. इसके बाद इस शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवसायी को 9 जून को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन छोड़ दिया गया था. लेकिन एक बार जब उसे रिहा कर दिया गया तो उसे भी कन्हैया लाल की तरह धमकियां मिलने लगीं. रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने अपने रिश्तेदारों को बताया था कि उसका पीछा किया जा रहा है.

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) मामले में पुलिस अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को हत्या वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं ताजा गिरफ्तारी में आसिफ और मोहिसन नाम के 2 आरोपियों को धरा गया है. पुलिस ने ये भी कहा कि आरोपी इस साल 30 मार्च को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने की साजिश का हिस्सा थे. इस बीच NIA ने पांच और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में और गिरफ्तारियां की जाएंगी.

Advertisement

देखें वीडियो- उदयपुर केस: आरोपियों का वीडियो वायरल, लंगड़ा कर चल रहे

Advertisement