The Lallantop

कन्हैया हत्याकांड: सही से चल नहीं पा रहे थे रियाज और गौस, जज ने पूछा क्या हुआ?

आरोपियों को कोर्ट में पेश करने का वीडियो आया सामने, लंगड़ा कर चल रहे हैं!

Advertisement
post-main-image
कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज (फोटो- इंडिया टुडे)

उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder) के दोनों आरोपियों को 13 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को गुरुवार 30 जून को उदयपुर सेशन कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने रियाज और गौस से पूछा कि पैर में चोट कैसे लगी. जवाब में आरोपियों ने कहा कि मर्डर के बाद भागने के दौरान उन्हें चोट लगी थी.

Advertisement
कोर्ट के बाहर भीड़ जमा हुई

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के दौरान एक आरोपी चल नहीं पा रहा था. क्योंकि उसके पैर में चोट लगी थी. जबकि एक आरोपी के उंगली में चोट लगी थी. कोर्ट परिसर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक आरोपी को दो लोगों ने सहारा दिया हुआ है तभी वो चल पा रहा है. वीडियो में आरोपी का चेहरा ढका है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि शिनाख्त परेड से पहले दोनों आरोपियों का चेहरा ढका हुआ रखना है.

Advertisement

सुनवाई के दौरान कोर्ट के अंदर वकीलों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. आरोपियों की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर भारी भीड़ मौजूद थी, जो कोर्ट परिसर के अंदर जाने की कोशिश कर रही थी. इसके बाद कोर्ट की एंट्री गेट बंद करके भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. खबर ये भी है कि दोनों आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा जाएगा.

बता दें कि 28 जून को उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले कन्हैया लाल की दुकान में रियाज़ और गौस कपड़े का नाम देने की नीयत से आए. रियाज़ नाप देता रहा, जबकि गौस मोबाइल से वीडियो बना रहा था. समय था दोपहर 3 बजे का. अचानक से नाप दे रहे रियाज़ ने धारदार हथियार से कन्हैयालाल पर वार किए. दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों में से एक को चोटें भी आईं. हमलावरों ने नृशंसता की हदें पार कर दीं, जब हत्या के बाद कन्हैया का सिर धड़ से अलग कर दिया. हत्या के बाद रियाज़ और गौस ने वीडियो भी बनाया और कबूल किया कि उन्होंने ही हत्या को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement