पलक नहीं झपकी और पैरों तले जमीन खिसक गई
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है ये खौफनाक वाकया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
कभी कभी कैमरों में वो सब कैद हो जाता है जो इंसानी आंखों से बच जाता है. ऐसा ही अनोखी घटना हुई है तुर्की में. यहां के दियारबकिर इलाके में दो औरतें आपस में गप्पें मारती और हंसती हुई सड़क पर चल रहीं थी. इससे बेखबर कि अगले ही पल क्या होने वाला है, दोनों चलते चलते रुकीं, फिर चलीं और अचानक धड़ाम. पूरी की पूरी सड़क जमीं में धंस गई और दोनों उसी में दब गईं. नीचे दोनों और ऊपर से मलबा. ऊपर से कुछ नहीं दिख रहा है और ऐसा लग रहा है कि ये करीब 20 फीट गहरी होगी. इतने में लोग हड़बड़ा गए. सबको लगा कि दोनों की जान चली गई होगी. लोग जुटे और दोनों को निकालने की मुहिम चली और हैरानी की बात ये कि दोनों को हल्की चोटें आईं. ये पूरा वाकया 24 अक्टूबर का है और सीसीटीवी में कैद हो गया है. अब इस हैरान करने वाली घटना की फुटेज वायरल हो रही है. वीडियो देखिए-
Advertisement
Advertisement
Advertisement