The Lallantop

ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 660 रुपये, एलन मस्क का ऐलान

ऐलान में एलन मस्क ने क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
ट्विटर ब्लू टिक के लिए करनी होगी जेब ढीली.

ट्विटर का नीला निशान. ब्लू टिक. है, तो आप 'कुछ' हैं. नहीं, तो 'सब' हैं. असल में ट्विटर के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) का मतलब है कि ट्विटर आपसे कहता है, 'मिस्टर फ़लाने, कंपनी मानती है कि आप मिस्टर फ़लाने हैं.' हाल के दिनों में ख़ूब लोगों को मिला. हमारे साथियों को भी. लेकिन, अब चला जाएगा. मतलब उनके लिए जो पइसा नहीं देंगे. कितना पइसा? 8 डॉलर. रुपये में होते हैं 660.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्विटर के ब्लू टिक वालो! गया!

ट्विटर के नए मालिक और डायरेक्टर एलन मस्क (Elon Musk) ने एक एलान किया -

"ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है, किसके नहीं, इसका जो ये मौजूदा किसान-ज़मीनदार सिस्टम है, वो बकवास है.

लोगों के हाथ में ताक़त मिले! ब्लू टिक मिलेगा $8 में."

Advertisement

इसके बाद मस्क ने लिखा कि देश ब देश इस क़ीमत में फ़र्क़ रहेगा. किसी में कम, किसी में ज़्यादा. क्या-क्या होगा इस नए सिस्टम में? मस्क ने अपने थ्रेड में बताया,

आपको मिलेगा:
- रिप्लाई, मेंशन्स और सर्च में प्राथमिकता
- लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकते हैं
- आधे से भी कम विज्ञापन

मस्क के हिसाब से ये क़दम कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड करने के रास्ते देगा. रेवेन्यू का एक ज़रिया बनाएगा. इससे पहले, सुबह ख़बर आई कि मस्क उठे, ऑफिस पहुंचे, फिर ट्विटर के सारे डायरेक्टर्स को निकाल दिया, अब अकेले रह गए!

Advertisement

कंपनी को संभालते ही मस्क ने सबसे पहले भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल और कई सीनियर अधिकारियों को नौकरी से निकाला. फिर 1 नवंबर को मस्क ने सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को फायर कर दिया है. मतलब, अब मस्क Twitter के एकमात्र डायरेक्टर बन गए हैं.

ट्विटर खरीदने की डील पूरी करने के बाद से एलन मस्क 'फायर' मोड में हैं. अभी क़यास हैं कि मस्क और भी बदलाव कर सकते हैं. 

ट्विटर का मालिक बनते ही घिनापन पर उतरे एलन मस्क

Advertisement