The Lallantop

"सही समय पर बात करेंगे, हमें अकेला छोड़ दें"- शीजान के परिवार ने और क्या कहा?

परिवार ने कहा कि इस समय भी मीडिया के लोग घर के नीचे खड़े हैं.

Advertisement
post-main-image
तुनीशा शर्मा और शीज़ान खान. (फाइल फोटो)

टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में शीज़ान खान (Sheezan Khan) के परिवार ने चुप्पी तोड़कर मीडिया के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यह देखकर दुख होता है कि ऐसी पीड़ादायक घड़ी में मीडिया के लोग लगातार फोन कर रहे हैं और यहां तक अपार्टमेंट के नीचे खड़े हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शीज़ान की बहनें शफाक नाज़ और फलक नाज़ और परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'इस मामले को लेकर जो कोई भी हमसे बयान लेना चाह रहा है, आपसे विनती है कि इस घोर पीड़ादायक स्थिति में हमारे परिवार को अकेला छोड़ दें. ये देखकर बेहद दुख होता है कि मीडिया के लोग लगातार हमें कॉल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वो हमारी अपार्टमेंट बिल्डिंग के नीचे खड़े हैं.'

उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

‘हमें भारत की न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है. शीज़ान हर कदम पर मुंबई पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. जब सही समय होगा, तब हम इस मामले को लेकर बात करेंगे. लेकिन अभी के लिए हमें परेशान न करें, परिवार को अभी अकेले रहने की जरूरत है.’

मालूम हो कि टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तां-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते 24 दिसंबर की सुबह आत्माहत्या कर ली थी. वो अपने शो की शूटिंग कर रही थीं और सेट के मेकअप रूम में उन्होंने ये कदम उठाया. आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया है कि शीज़ान ने पूछताछ में तुनिषा से ब्रेकअप की वजह बताई है.

पुलिस के मुताबिक शीज़ान ने बताया,

Advertisement

'श्रद्धा मर्डर केस के बाद वो काफी टेंशन में था. इसलिए उसने तुनीशा से कहा कि वो एक मुस्लिम और तुनीशा हिंदू है. तुनीशा की उम्र भी वजह थी. वो काफी छोटी थी. इसलिए उम्र और धर्म का हवाला देते हुए उसने तुनीशा से ब्रेकअप कर लिया.'

वहीं एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा का आरोप है कि शीज़ान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और आत्महत्या के लिए उकसाया है. उन्होंने कहा,

'शूटिंग के दौरान कुछ दिन पहले तुनीशा के हाथ शीज़ान का फोन लग गया था. फोन देखने पर तुनीशा को पता चला कि शीज़ान किसी और महिला से बात कर रहा है.'दोनों के बीच डेटिंग को लेकर भी बात हुई थी.'

वनीता ने कहा कि इसे लेकर तुनीशा काफी परेशान थी.

वीडियो: तुनिशा आत्महत्या पर मां ने बॉयफ्रेंड शीजान पर क्या आरोप लगाए? आफताब-श्रद्धा से डर ब्रेकअप किया?

Advertisement