The Lallantop

अमेरिका में बाहर से काम करने आना है तो देने होंगे 88 लाख रुपये... ट्रंप ने एक और तगड़ी चोट दे दी

Donald Trump H-1B Order: ये फैसला भारतीयों को सबसे अधिक प्रभावित करेगा, क्योंकि इस वीजा के सबसे ज्यादा लाभार्थी भारत से आते हैं.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप ने H-1B वीजा के आवेदन पर बारी शुल्क लगाने की घोषणा की है. (फाइल फोटो: एजेंसी)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने H-1B वीजा के लिए सालाना 100,000 डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) आवेदन शुल्क लगाने की घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं. ये फैसला भारतीयों को सबसे अधिक प्रभावित करेगा, क्योंकि इस वीजा के सबसे ज्यादा लाभार्थी भारत से आते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

H-1B वीजा की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने 19 सितंबर को कहा,

हर H-1B वीजा के लिए सालाना एक लाख डॉलर का भुगतान करना होगा, और सभी बड़ी कंपनियां इसके लिए तैयार हैं. हमने उनसे बात की है.

Advertisement

अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने आगे कहा कि ये नीति अमेरिकी स्नातकों को प्राथमिकता देने के लिए है. उन्होंने कहा,

अगर आपको किसी को प्रशिक्षित करना है, तो हमारे महान विश्वविद्यालयों से हाल ही में स्नातक हुए अमेरिकियों को प्रशिक्षित करें. अमेरिकियों को प्रशिक्षित कीजिए. बाहर से लोगों को मत लाइए जो हमारी नौकरियां ले जाते हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने इस मामले पर संक्षिप्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है,

Advertisement

प्रौद्योगिकी क्षेत्र इस बदलाव का समर्थन करेगा. वो इस नए वीजा शुल्क से बहुत खुश होंगे.

हालांकि, खबर लिखे जाने तक अमेजन, एप्पल, गूगल और मेटा जैसी सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने ट्रंप के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

1990 के बाद से सबसे बड़ा बदलाव

1990 में अमेरिका ने H-1B वीजा की शुरुआत कुशल विदेशी श्रमिकों के लिए की थी. ट्रंप के इस फैसले को इस कार्यक्रम में हुआ अब तक का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. वर्तमान में H-1B आवेदक लॉटरी में प्रवेश के लिए एक मामूली शुल्क का भुगतान करते हैं. और अगर उनका चयन हो जाता है, तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है, जो उस मामले के आधार पर कई हजार डॉलर तक हो सकता है. ज्यादातर मामलों में नौकरी देने वाली कंपनियां वीजा का खर्चा उठाती हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने मीडिया को दी बड़ी धमकी, कहा- 'मेरी निगेटिव कवरेज करते हैं, लाइसेंस जब्त होना चाहिए'

इस कंपनी को मिला सबसे ज्यादा H-1B वीजा

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सभी स्वीकृत H-1B वीजा धारकों में 71 प्रतिशत भारत से आते हैं. चीन का हिस्सा 11.7 प्रतिशत है. H-1B वीजा आमतौर पर 3 से 6 साल की अवधि के लिए दिए जाते हैं. अमेरिका हर साल 85,000 H-1B वीजा लॉटरी सिस्टम से जारी करता है. इस साल अमेजन को सबसे ज़्यादा (10,000 से अधिक) मंजूरी मिली. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और गूगल का स्थान रहा. 'यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज' (USCIS) के अनुसार, कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा H-1B कर्मचारी रहते हैं.

वीडियो: दुनियादारी: सऊदी अरब-पाकिस्तान के डील के पीछे क्या ट्रंप की कोई भूमिका है? MBS भारत के खिलाफ जा रहे?

Advertisement