ब्लड फादर: नए पैकेट में पुराना माल
ब्लड फादर फिल्म का ट्रेलर आया है. मेल गिब्सन हीरो हैं. बेटी के लिए लड़ते फिर रहे हैं. ट्रेलर देखिये.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एक नयी फिल्म आने जा रही है. नाम है ब्लड फादर. नाम से ही क्लियर है कि बाप की करामात के बारे में फिल्म है. फिल्म में हैं मेल गिब्सन. बहुत कमाल के ऐक्टर हैं. 2 बार ऑस्कर अवार्ड जीत चुके हैं. डायरेक्टर भी हैं, ऐक्टर भी. एपोकेलिप्टो नाम की एक फिल्म डायरेक्ट की थी. गजब की फिल्म थी. यही मेल गिब्सन फिर से आ रहे हैं. ऐक्शन फिल्म है. लियाम नीसन की टेकेन जैसी लग रही है. बेटी खतरे में है, उसे बाप बचा रहा है. ऐसा लगता है कि फिल्म के पहले शॉट से लेके आखिरी सीन तक गोली ही गोली चलेगी. ट्रेलर देख के फिल्म समझ आ जाएगी. बस देखना ये बाकी रहेगा कि खेला कैसे खेला जायेगा. ट्रेलर देखो: https://www.youtube.com/watch?v=d8yQHr2S2Uw&nohtml5=False
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement