The Lallantop

लियो! रियो ओलंपिक में अमेरिका कतई अव्वल नहीं है!

दुनियावालों तुम्हें आधा सच पता है. येस दे कैन. एकचुली दे डिड इट.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ओलंपिक खत्म हुआ. खेलने वाले खेल गए. जीत ले गए. अब लिस्ट बनने लगी है. हर तरफ कहा जा रहा है कि अमेरिका वाले बहुत सही खेले. बहुत मेडल जीत ले गए. सही बात. जिस देश के पास माइकल फेल्प्स जैसा एथलीट हो, जो घुड़चढ़ी के दौरान फूफा को पहनाई जाने वाली फूलमाला की स्पीड में मेडल गले में लटकाता चला जाता है. उस देश का 46 गोल्ड मेडल लाकर रैंकिंग लिस्ट में टॉप करना  बनता है. लेकिन, किंतु, परंतु और बट... ये आधा सच है. विद लॉट्स ऑफ साभार टू रैंकिंग.
एएफपी ने एक ग्राफिक रिलीज किया है. इस ग्राफिक में ओलंपिक में मेडल पाने वाले टॉप 10 देशों के नाम दिए गए हैं. तीन अलग तरह की कैटेगिरी है. टॉप मेडल पाने वालों की 3 कैटेगिरी.

रैंकिंग. पॉपुलेशन. जीडीपी.

यानी जो अमेरिका रैंकिंग के लिहाज से टॉप पर आ रहा है वो पॉपुलेशन और जीडीपी के हिसाब से देखा जाए तो बहुत पीछे रह जाता है. आगे जानिए पॉपुलेशन और जीडीपी के लिहाज से ओलंपिक में टॉप 5 देशों के नाम.

पॉपुलेशन

1. ग्रेनाडा 2. बहामास 3. न्यूजीलैंड 4. जमैका 5. डेनमार्क

GDP (100 बिलियन डॉलर पर बेस्ड)

1. ग्रेनाडा 2. जमैका 3. बाहामास 4. जोर्जिया 5. नॉर्थ कोरिया
अब जरा दुनिया लेवल से इंडिया की तरफ लौटते हैं. बोले तो एशिया की तरफ. ट्विटर पर एक अकाउंट है @mohanstatsman स्टेटिसियन मोहनदास मेनन. कमाल के फैक्टस होते हैं. अइसे-अइसे आंकड़े खोजकर लाते हैं कि ज्ञानी लोग 'ओ तेरी कि' हो जाते हैं.
mohandas facts 2
वो देश, जिन्होंने ओलंपिक में पहली बार गोल्ड मेडल जीता

mohandas facts 3
2016: ओलंपिक में गोल्ड मेडल का हिसाब किसाब

mohandas menon facts
8 साउथ एशियाई देशों के आंकड़े और वो देश, जिनने एक मेडल जरूर जीता.



ये भी पढ़ो:

हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए दौड़ा, ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया!

नेशनल प्लेयर ने खून से मोदी को खत लिख किया सुसाइड

जब ओलंपिक में फैन्स ने पिला दी ब्रांडी और पट्ठा जीत गया रेस

इंडिया का सपना तोड़ने वाले पहलवान के कोच नंगे हो गए

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement