एएफपी ने एक ग्राफिक रिलीज किया है. इस ग्राफिक में ओलंपिक में मेडल पाने वाले टॉप 10 देशों के नाम दिए गए हैं. तीन अलग तरह की कैटेगिरी है. टॉप मेडल पाने वालों की 3 कैटेगिरी.
रैंकिंग. पॉपुलेशन. जीडीपी.
यानी जो अमेरिका रैंकिंग के लिहाज से टॉप पर आ रहा है वो पॉपुलेशन और जीडीपी के हिसाब से देखा जाए तो बहुत पीछे रह जाता है. आगे जानिए पॉपुलेशन और जीडीपी के लिहाज से ओलंपिक में टॉप 5 देशों के नाम.पॉपुलेशन
1. ग्रेनाडा 2. बहामास 3. न्यूजीलैंड 4. जमैका 5. डेनमार्कGDP (100 बिलियन डॉलर पर बेस्ड)
1. ग्रेनाडा 2. जमैका 3. बाहामास 4. जोर्जिया 5. नॉर्थ कोरियाअब जरा दुनिया लेवल से इंडिया की तरफ लौटते हैं. बोले तो एशिया की तरफ. ट्विटर पर एक अकाउंट है @mohanstatsman स्टेटिसियन मोहनदास मेनन. कमाल के फैक्टस होते हैं. अइसे-अइसे आंकड़े खोजकर लाते हैं कि ज्ञानी लोग 'ओ तेरी कि' हो जाते हैं.

वो देश, जिन्होंने ओलंपिक में पहली बार गोल्ड मेडल जीता

2016: ओलंपिक में गोल्ड मेडल का हिसाब किसाब

8 साउथ एशियाई देशों के आंकड़े और वो देश, जिनने एक मेडल जरूर जीता.
ये भी पढ़ो: