दी सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दो क्रू मेंबर्स एक दूसरे के पास खड़े थे. टॉम की नज़र पड़ी. चिल्लाए,
अगर फिर से ऐसा होता है, तो तुम दोनों बाहर हो.
2 मिनट 14 सेकंडस की ऑडियो क्लिप में टॉम ने आगे कहा,
हम गोल्ड स्टैंडर्ड हैं. वो वहां हॉलीवुड में हमारी वजह से फिल्में बना रहे हैं. क्यूंकि वो हम में और हमारे काम में भरोसा रखते हैं. मैं हर रात स्टुडियोज़, प्रडयूसर्स, इन्श्योरेंस कम्पनीज़ से बात करता हूं. उनकी नज़र हम पर है, हम उनकी फिल्में बना रहे हैं. हम यहां हज़ारों जॉब्स क्रिएट कर रहे हैं. मैं फिर से ऐसा नहीं देखना चाहता. कभी नहीं.फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में हो रही है. जहां टीम के लिए सेफ माहौल बनाया गया. इसी कारण सेट पर होती लापरवाही देख उन्हे गुस्सा आ गया. टॉम ने आगे कहा,
मुझे सॉरी नहीं चाहिए. ये तुम उन लोगों को कह सकते हो जो हमारी इंडस्ट्री बंद होने की वजह से बुरे हाल में है. सॉरी से उनकी प्लेट में खाना नहीं पहुंचेगा, ना ही उनकी कॉलेज फीस भरी जा सकती है. इसी सोच के साथ मैं हर रात सोता हूं, हमारी इंडस्ट्री के फ्यूचर के बारे में. मैंने तुम्हें बता दिया कि मुझे क्या चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हो तो बाहर हो जाओगे. हम इस फिल्म को बंद नहीं करने वाले.

मिशन इम्पॉसिबल: फॉलाउट का स्टिल. फोटो - ट्रेलर
बता दें कि इससे पहले फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में हो रही थी. ब्रिटेन की जगह इटली में. जहां टीम के 12 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. जिसके बाद ब्रिटेन में शूट करने का फैसला लिया गया. क्रिस्टोफर मैक्वैरी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल 19 नवंबर को रिलीज़ होगी.