The Lallantop

'काली शराब स्वीकार करने वाली देवी' कहने पर महुआ मोइत्रा को उन्हीं की पार्टी ने घेर लिया

महुआ मोइत्रा ने कहा था, 'मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं.'

Advertisement
post-main-image
(बाएं से दाएं) बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, काली डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर और महुआ मोइत्रा. (तस्वीरें- ट्विटर से साभार हैं)

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा हिंदू देवी काली पर अपने विचार रख कर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गई हैं. TMC ने महुआ मोइत्रा के उस बयान की तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने देवी काली को ‘मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी’ बताया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या था बयान?

दरअसल बीती 2 जुलाई को Kaali नाम की एक डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर जारी किया गया था. इस पोस्टर में हिंदू देवी काली सिगरेट पीती दिख रही हैं. ये देखने के बाद डॉक्यूमेंट्री बनाने वालीं लीना मणिमेकलाई को गिरफ्तार करने की मांग होने लगी. ऐसा करने वाले लोगों ने कहा कि ये पोस्टर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत कर रहा है. 

बवाल के बीच मंगलवार 5 जुलाई को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में बोलते हुए कहा,

Advertisement

"मेरे लिए काली मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. आपको अपनी देवी की कल्पना करने की आज़ादी है. कुछ जगहों पर देवी-देवताओं को व्हिस्की अर्पित की जाती है और कुछ जगहों पर ये घोर पाप है."

TMC सांसद ने आगे कहा,

'आप जब सिक्किम जाते हैं तो देखते हैं कि वहां देवी काली को भेंट में व्हिस्की दी जाती है. लेकिन उत्तर प्रदेश में जाएं और वहां (काली को) व्हिस्की भेंट करने की बात कहें तो वे इसे ईश-निंदा कहेंगे.'

Advertisement
TMC ने ही कर दी आलोचना

ये कॉमेंट करके महुआ मोइत्रा राजनीतिक विरोधियों और उनके समर्थकों के निशाने पर तो आईं ही, साथ ही उनकी अपनी पार्टी TMC ने भी उन्हें घेर लिया. मंगलवार शाम को TMC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,

‘महुआ मोइत्रा ने जो बातें कहीं और देवी काली पर अपनी राय दी, वो उनका निजी विचार है. पार्टी किसी भी तरह से उनका समर्थन नहीं करती है. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करती है.’

पार्टी की तरफ से ऐसी प्रतिक्रिया आने के बाद महुआ मोइत्रा को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

‘सभी संघियों के लिए- झूठ बोलकर आप बेहतर हिंदू नहीं बनने वाले. मैंने किसी पोस्टर या फिल्म या स्मोकिंग शब्द का समर्थन नहीं किया. मेरी सलाह है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के यहां जाएं और देखें कि वहां भोग के रूप में खाना और शराब दी जाती है. जय मां तारा.’

उधर बीजेपी देवी काली के बारे में महुआ मोइत्रा के बयान की आलोचना कर उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन की मांग कर चुकी है. बंगाल में बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि TMC हमेशा ही हिंदू धर्म का अपमान करती है. उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि बंगाल की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी, मोइत्रा के खिलाफ उसी तरह ऐक्शन लेंगी जैसे बीजेपी ने पैगंबर टिप्पणी मामले में अपनी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लिया था.

काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisement