The Lallantop

बाघ को कुत्ते की तरह टहला रहा था युवक, अचानक हुआ हमला, चीखें सांस रोक देंगी

थाईलैंड के टाइगर किंगडम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक भारतीय टूरिस्ट बाघ को कुत्ते की तरह टहलाते हुए रील बना रहा था. लेकिन उसका ये मजा उसी के लिए संकट बन गया, जब बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
भारतीय टूरिस्ट पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. (तस्वीर-X)

आज-कल सेल्फी और रील का नशा ऐसा चढ़ा है कि लोग जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते. कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए शेर की मूंछ खींचनी पड़े या मगरमच्छ के साथ मुंह मिलाना पड़े, कुछ लोग तैयार बैठे हैं. एनिमल पार्क हो या जंगल सफारी अब टूरिस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि वे सिर्फ घूमने नहीं, रील कॉन्टेंट बनाने जाते हैं. खूंखार जानवरों के साथ 'कूल पोज' लेने की ये लत कभी-कभी कुछ लोगों को सीधा ICU भी पहुंचा देती है.

Advertisement

थाईलैंड के टाइगर किंगडम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक भारतीय टूरिस्ट बाघ को कुत्ते की तरह टहलाते हुए रील बना रहा था. लेकिन उसका ये मजा उसी के लिए संकट बन गया, जब बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया. 

इस घटना का वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला नाम के यूजर ने X पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "थाईलैंड में एक भारतीय व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया. यह उन जगहों में से एक है जहां बाघों को पालतू जानवरों की तरह रखा जाता है और लोग उनके साथ सेल्फी ले सकते हैं. उन्हें खाना भी खिला सकते हैं.”

Advertisement

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टूरिस्ट पार्क में बाघ के साथ चलता हुआ नज़र आता है. इसके बाद वह फोटो खिंचवाने के लिए नीचे झुकता है. इस दौरान बाघ की देखरेख करने वाला व्यक्ति छड़ी से बाघ को बैठाने की कोशिश करता है. तभी बाघ टूरिस्ट पर हमला कर देता है. इससे वह जमीन पर गिर जाता है. गनीमत रही इंस्ट्रक्टर साथ में होने की वजह से उसकी जान बच गई.

अब इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हरीश किरण नाम के यूजर ने लिखा, "भाई को अचानक याद आया कि वह कुत्ता नहीं बल्कि बाघ है."

Advertisement

अरूप चटर्जी नाम के यूजर ने व्यंग्य करते हुए कॉमेंट किया, "जरूर बाघ देशद्रोही होगा. FIR तो होनी ही चाहिए."

सत्य नाम के यूजर ने दावा किया, "मेरे दोस्तों ने बाघों के साथ तस्वीरें ली हैं. उन्होंने मुझे बताया कि बाघों को नशीला पदार्थ दिया गया था."

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा, “वह व्यक्ति मामूली चोटों के साथ बच गया.”

आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं?

वीडियो: जिम कॉर्बेट में हाथी को तीन दिन तक दौडाता रहा बाघ, इससे उसकी मौत हो गई

Advertisement