The Lallantop

3 नन्हे बच्चे लिकले चीन की गलियों में, थौफनाक छफ़ल पल

बच्चों का खो जाना कभी इतना क्यूट न था बाय गॉड. इसपे तो फिलम बननी चैये.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
तीन छोटे-छोटे बच्चे, दो साल की लड़की, और 1 साल के जुड़वा लड़के खलेते हुए घर से निकले और पड़ोस के इलाके में जा कर खो गए. बात है चीन के एक शहर की. तीनों बच्चे टहिलते हुए एक दुकान से सामने से निकले. दुकान वाले को बड़े क्यूट लगे. उसने इनको एक-एक लॉलीपॉप थमा दी. जिसे लेकर ये तीनों आगे के सफ़र पर निकल पड़े. baby 6 अगली गली में पहुंचे. इत्तेफाक से वहां चेन नाम के एक पुलिस अफसर नाश्ता कर रहे थे. जब उन्होंने पाया कि इनके साथ कोई बड़ा नहीं है, ये तीनों बच्चों को उठकर पुलिस स्टेशन ले गए. chen अब पुलिस स्टेशन में सारे पुलिस वाले निकले जवान लड़के. सब 30 की उम्र से कम. किसी को बच्चा पालने का अनुभव नहीं. अब बच्चें पुलिस वालों को देखें, और पुलिस वाले बच्चों को. फिर पुलिस वालों ने अपना दिमाग लगाया. दूध और कपड़े लाए. और मां-बाप की खोजाई शुरू हुई. babies 2 हुआ ये था, कि बच्चों की मम्मी सो रही थीं. पापा को घर लॉक कर ऑफिस के लिए जाना था. लेकिन पापा लॉक करना भूल गए. और बच्चे निकल लिए बाहर. मम्मी उठीं तो पाया बच्चे गायब हैं. तब उन्होंने बच्चों को खोजना शुरू किया. इन बच्चों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. लेकिन मां-बाप को भी इस गैरजिम्मेदाराना हरकत के लिए अच्छे से डांट पड़ी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement