The Lallantop

वृंदावन घूमने आया रूसी कपल माहौल देख बना 'बंटी-बबली', धर्म के नाम पर करोड़ों की संपत्ति बना डाली

स्थानीय लोगों ने रूसी कपल की शिकायत प्रशासन से की थी. इसके बाद तत्कालीन डीएम ने इमारत को कुर्क करने का आदेश दिया था. आरोपी कपल ने इस आदेश को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चुनौती दी थी. अब कोर्ट ने भी डीएम के आदेश को बरकरार रखते हुए प्रॉपर्टी को जब्त करने का आदेश दिया है.

Advertisement
post-main-image
वृंदावन में रूस के कपल ने बना डाली अवैध बिल्डिंग. (फाइल फोटो साभार: आजतक)

वृंदावन में एक रूसी 'बंटी-बबली' का खेल पता चला है. ये कपल रूस से वृंदावन घूमने आया था. लेकिन धीरे-धीरे यहां धंधा जमा लिया. इस जोड़े ने कथित तौर पर अवैध तरीके से हेर-फेर करके वृंदावन में सात मंजिला इमारत बना ली है. अब खबरें हैं कि इस इमारत को जब्त करने का आदेश दिया गया है. इमारत की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लोकल लेवल पर इस मामले का पता 2023 में ही चल गया था. स्थानीय लोगों ने रूसी कपल की शिकायत प्रशासन से की थी. इसके बाद तत्कालीन डीएम ने इमारत को कुर्क करने का आदेश दिया था. आरोपी कपल ने इस आदेश को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चुनौती दी थी. अब कोर्ट ने भी डीएम के आदेश को बरकरार रखते हुए प्रॉपर्टी को जब्त करने का आदेश दिया है.

टूरिस्ट वीजा पर आए थे घूमने

आजतक की खबर के मुताबिक, यह सात मंजिला इमारत वृंदावन के रमणरेती इलाके में बनी है. इसे रूस से आए एक कपल ने ही बनवाया है, जो टूरिस्ट वीजा पर वृंदावन घूमने के लिए आया था. लेकिन यहां का धार्मिक माहौल देख यहीं जड़ें जमा लीं. दोनों के नाम नतालिया क्रिवोनोसोवा और यारोस्लाव रोमानोव है. शुरू में ये कपल धार्मिक गतिविधियों में शामिल रहा. लेकिन जल्द ही इसने एक धार्मिक ट्रस्ट बना लिया. ट्रस्ट से आई हुई संपत्ति से कपल ने अवैध रूप से बहुमंजिला बिल्डिंग बना ली. रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत में 43 फ्लैट बनवाए गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कानपुर के दंपती का महाकांड, जवान बनाने की 'इजरायली मशीन' के नाम पर बुजुर्गों की जेबें खाली कर दीं

आरोपियों के फर्जीवाड़े का पता तब चला जब धार्मिक ट्रस्ट की आड़ में ये कपल इमारत में फ्लैट किराए पर देने और बेचने लगा. इस मामले को लेकर सरकारी वकील ने बताया कि स्थानीय लोगों से इस मामले की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. जांच में पता चला कि ये लोग अवैध रियल एस्टेट लेनदेन में शामिल थे.

शिकायत के बाद मामला प्रशासन के पास पहुंचा. इसके बाद 30 जून 2023 को तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए अवैध संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया. कपल ने डीएम के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी. इस मामले पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश पल्लवी अग्रवाल ने 2023 के फैसले को बरकरार रखा.

Advertisement

यह अवैध बिल्डिंग रमणरेती के 1412.72 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है, जिसकी अनुमानित कीमत 29.22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस बिल्डिंग को रमणरेती में ‘रशियन बिल्डिंग’ के नाम से भी जाना जाता है.

वीडियो: कपल ने बालकनी में उगाया गांजा, पुलिस जांच में सामने आई बड़ी बात

Advertisement