The Lallantop

सनम तेरी कसम: 'मैं इंडिया की खातिर पाकिस्तान में भिड़ी'

रणबीर कपूर की डाई हार्ड फैन है पाकिस्तान में बगावत करने वाली ये एक्ट्रेस. अब आ रही है इनकी इंडियन फिल्म.

post-main-image
करीना के हबी सैफू की 'फैंटम' आई थी न. हां वही, जिसमें हाफिज सईद को जान से मारने का सीन था. पाकिस्तान ने इसी बात पे 'हुहह' कहते हुए बैन लगा दिया था. इसी फिल्म को लेकर बॉलीवुड-लॉलीवुड के सितारे भिड़ लिए थे आपस में. लेकिन उस वक्त एक पाकिस्तानी बंदी थी जो इंडिया के फेवर में ट्वीट किए जा रही थी. बेचारी को हैशटैग #BanMawra कैंपेन भी झेलना पड़ा. अब उसी पाकिस्तानी हीरोइन मावरा होकेन की पिच्चर आ रही है, 'सनम तेरी कसम'. जे देखो ट्रेलर https://www.youtube.com/watch?v=1IpBoMWRjm8 शान शाहिद और हमजा अली अब्बासी पाक के बड़े स्टार हैं. वही दोनों मावरा के पीछे पड़ गए थे. मावरा ने बस इत्ता कहा था, फैंटम फिल्म पाकिस्तान के नहीं, आतंकवाद के खिलाफ है. पाकिस्तानी आवाम को तय करने दो. क्या सही, क्या गलत. पर कौन सुने. mawara hocaine shaan shahid अच्छा इससे पहले हमारे 'फैंटम' सैफ अली खान भी बोल पड़े थे कि पाकिस्तान पर यकीन नहीं है. पर अब हम यहां इन सब की बात नहीं करेंगे. हम बात करेंगे सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तानी और अब बॉलीवुड एक्सट्रेस मावरा होकेन की. जानिए ये कौन धाकड़ छोरी है जो हमारी खातिर पाकिस्तान में बोलने से नहीं चूकी. 1. अभी जब हम लिख रहे हैं तो मावरा होकेन 23 बरस की हैं. कराची में पैदा हुईं. पली बढ़ीं इस्लामाबाद में. अभी एक्टिंग के अलावा वकालत कर रही हैं. 2. अच्छा ये मावरा का जो सरनेम है होकेन. ये असल में है हुसैन. हुआ ये था कि मावरा 7वीं क्लास में थीं. लगा कि सरनेम को कुछ यूनिक बनाया जाए. बस फिर क्या. बदल दी स्पेलिंग. और बन गईं मावरा हुसैन से मावरा होकेन. 3. शुरू में मावरा ने वीजे का काम किया. पर शोहरत मिली टीवी सीरियल से. 'आहिस्ता-आहिस्ता, निखर गए गुलाब सारे, मेरे हरजाई' जैसे सीरियल्स में काम किया. 4. मावरा के फैन्स में रणबीर कपूर की मम्मी भी शामिल हैं. कपूर खानदान से मावरा का 'हैलो-हाय, कैसे हैं आप, खाना खाके जाना' चलता रहता है. नीतू कपूर खुल्लम-खुल्ला तारीफ कर चुकी हैं, मावरा की. मावरा भी रेगुलरली ट्विटर, इंस्टाग्राम पर बर्थडे वगैरह विश करती रहती हैं. mawra-hocane_neetu kapoor 5. मावरा रणबीर कपूर की तगड़ी फैन हैं. रणबीर भी ये जानते हैं. जलवा इसी बात से समझ लीजिए कि रणबीर ने वीडियो के जरिए मावरा को Lots Of Love टाइप मैसेज भेजा. गपोड़ी लोग कहते हैं, अफेयर चला था दोनों के बीच. http://www.dailymotion.com/video/x2lfd1l 6. मावरा ट्विटर @MawraHocane और इंस्टाग्राम पर @mawrellous नाम से हैं. एक्टिव रहती हैं तो मौका लगे, तो आप ई-दीदार कर सकते हैं इन पतों पर.