The Lallantop

मोदी अंकल ने जान बचाई, वो थैंक्स कहने आई है

पुणे में आज स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यक्रम की सबसे खास मेहमान है ये 7 साल की बच्ची.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
7 साल की वो बच्ची वैशाली यादव याद है. जिसने अपने दिल के ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख दी थी और उसे हेल्प मिली थी. आज वो पुणे में है. पुणे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स लॉन्च हो रहे हैं. मोदी वहां आ रहे हैं. 20160625_150148 आज बालेवाड़ी के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'स्मार्ट सिटीज मिशन' प्रोजेक्ट लॉन्च होने थे. वहां वैशाली भी आई. उसे मेहमान के तौर पर बुलाया गया है. थर्ड रो में बैठी वैशाली मुस्कुराती है. अभी जून के पहले ही हफ्ते में उसका ऑपरेशन हुआ है, यहां आकर वो 'मोदी अंकल' को थैंक्स कहना चाहती है. जिनने उसकी हेल्प की थी. 20160625_150157 अच्छा लगता है न. बच्चे ऐसे मुस्कुराते हैं तो. सरकार को तो हम लोग निशाने पर हमेशा ही लेते रहते हैं लेकिन कभी-कभी वो जल्दी से कोई काम कर दें और किसी कि ऐसी हेल्प हो जाए कि रिजल्ट के तौर पर ऐसी मुस्कान दिख जाए तो दुनिया थोड़ी अच्छी-अच्छी सी लगने लगती है :)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement