कनाडा में एक कौए ने क्राइम सीन से चाकू उठा लिया. उठा कर उड़ गया. पुलिस ने पीछा किया. खूब दौड़ाया. थोड़ी देर बाद कौआ बोर हो गया. फेंक दिया चाकू वापस. पुलिस को शक हुआ कि वो क्रिमिनल्स से मिला हो सकता है. CCTV कैमरे में देखा गया. पता चला वो क्नाख (canuck) है, कनाडा का सबसे फेमस कौआ.30 मई 2016 की शाम वैनकूवर पुलिस के पास एक फ़ोन आया. एक पार्किंग एरिया में विस्फोट हुआ था. कार में ब्लास्ट. लोगों ने वहां एक आदमी को देखा. वो आदमी हाथ में चाकू लिए विस्फोट वाली जगह के पास घूम रहा था. पुलिस पहुंची. करीब 20 पुलिसवालों ने मिलकर उसको धर लिया. गोली मार दी. क्राइम सीन के आस-पास टेप लगा कर चारों तरफ से सील कर दिया गया.
अचानक एक कौआ उड़ता हुआ आया. सबसे ज़रूरी सुबूत 'चाकू' को अपनी चोंच में दबोचा. और उड़ गया. पुलिस वाले हैरान.

Credit: Facebook
इसके लिए तो कोई प्लानिंग ही नहीं की थी. कुछ पुलिसवाले क्राइम सीन छोड़ कर उस कौए के पीछे दौड़ने लगे. अजीब सा माहौल हो गया था. आस पास के लोगों को समझ नहीं आ रहा था. हंसें या पुलिस की मदद करें. कौआ चाकू लौटाने के मूड में कतई नही था. पुलिस को छकाने में उसको मज़ा आ रहा था. करीब 15 से 20 फीट दौड़ाने के बाद फाइनली कौए ने चाकू फेंका और पुलिस को मुंह चिढ़ा के फुर्र हो गया.
टेक्नोलॉजी का दौर है. यहां हर चीज का रिकॉर्ड दर्ज होता है. कुछ लोगों ने कौए और उसके पीछे दौड़ते पुलिसवालों की वीडियोज़ बना लीं. तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गईं. जब CCTV कैमरे की फुटेज देखी गई. कौए के पैर में लाल रंग का एक प्लास्टिक का पट्टा बंधा था. तब समझ आया कि ये क्नाख (Canuck) है. वैनकूवर का सबसे फेमस और बदमाश कौआ.
क्नाख कनाडा के वैनकुवर के कुछ सबसे फेमस लोगों में से एक है. ये कौआ उधर पब्लिक फिगर है. फेसबुक पर शॉन नाम के बंदे ने पेज बना दिया. 25 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर खुद का चैनल है. 'चिलिंग विद फ्रेंड्स' टाइप के वीडियोज़ हैं, अपने साथी कौऔं और लोगों के साथ. अलग-अलग जगहों के. क्नाख की पहचान है उसके पैर में बंधा प्लास्टिक का लाल पट्टा. जिस वजह से वो औरों से अलग पहचाना जाता है.
क्नाख है कौन?
क्नाख वैसे तो आज़ाद पंछी है. उसका कोई मालिक नही. जहां मन करता है, जो मन करता है. वो करता है. 2015 में जब वो अंडे से बाहर निकला, मरते मरते बचा. अंडा गिर कर फूटने वाला था. लेकिन जहां अंडा था, उस घर के मकान मालिक के लड़के ने उसको बचा लिया. उसकी सेवा की. पाला पोसा. खिला-पिला के तंदरुस्त किया. जब क्नाख बड़ा हो गया तो मकान मालिक के बेटे ने उसके पैर में प्लास्टिक का एक लाल पट्टा बांधकर आजाद कर दिया. लेकिन वो कहीं गया ही नहीं. वहीं मंडराता रहा. क्नाख को देखते ही उसको लगा. उसी दौरान शॉन नाम के एक आदमी ने क्नाख को देखा. शॉन को बचपन से कौऔं से बहुत प्यार था. एक खिंचाव सा महसूस करते थे वो कौऔं की तरफ.बचपन में उन्होंने एक फिल्म देखी थी, द क्रोजिस तरह से क्नाख उन्हें देखता है, शॉन को लगता है जैसे उन दोनों का कोई बहुत पुराना नाता है. शॉन कहते हैं कि भले वो शहर भर में उड़ता है लेकिन वो सिर्फ और सिर्फ मेरा बेस्ट फ्रेंड है. इसलिए सोशल मीडिया पर अपने प्यार को दिखने के लिए क्नाख के नाम का पेज भी बना लिया. उम्मीद नहीं थी उनको कि उसको 25 हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करने लगेंगे.
. उस फिल्म के एक सीन में जब कौआ ब्रेंडन ली के कंधे पर बैठता है. शॉन हमेशा से चाहते थे कि उनके साथ भी ऐसा हो. उनके पास भी एक कौआ हो. जब उन्होंने पहली बार क्नाख को देखा, फिल्मों की तरह उनके दिल में गिटार बजने लगे. उनको लगा उनके बचपन का सपना पूरा हो गया.
जब शॉन ऑफिस जाने के लिए निकलते हैं, क्नाख उन्हें घर के बाहर इंतजार करते हुए मिलता है. कंधे पर बैठ कर नाश्ता करने एक डाइनर में जाता है. फिर उनको बस स्टॉप तक छोड़ता है. जब तब बस चली नहीं जाती, रुका रहता है. फिर अपने रास्ते उड़ जाता है.
कहीं भी जाए, अपने लाल पट्टे की वजह से वो पहचाना ही जाता है.
इंटरनेशनल पहचान:
जब क्नाख ने क्राइम सीन से चाकू उठाया. CBC के रिपोर्टर्स भी वहां मौजूद थे. क्नाख जा कर रिपोर्टर के कंधे पर बैठ गया. रिपोर्टर ने उसका इंटरव्यू ले लिया. पूछा, आप किसको वोट देंगे. और एक बहुत समझदार सेलेब्रिटी की तरह, क्नाख ने चुप रहना ही बेहतर समझा. बोलता तो भी क्या ही बोल पाता.इस वीडियो के बाद से क्नाख को काफी लोग जानने लग गए. शहर का हीरो बन गया. लोग दूसरे शहरों से आते हैं. क्नाख के साथ फोटो खिचवाने. लेकिन किस्मत की बात होती है अगर वो दिख जाए, अगर दिख गया तो फ़ोटो खिचवाने में उसे कोई दिक्कत नहीं. कैमरे से उसे बहुत प्यार है. फोटो खिचवा लेता है.
https://www.youtube.com/watch?v=52pPTAuXf0o
दर बदमाश
अपनी हरक़तों से क्नाख लोगों को बहुत परेशान भी करता है. बहुत बदमाश है. एक साइकिल सवार की पीठ पर जा कर बैठ गया. साइकिल सवार डर सा गया. फिर भी क्नाख हटा नहीं. दोस्त ने वीडियो भी बना लिया. यूट्यूब पर अपलोड कर दी. देखिए ये वीडियो..https://www.youtube.com/watch?v=Lbr6YgQ-r-E
क्नाख बहुत फ्रेंडली सा कौआ है. लेकिन लोगों को छेड़ने में शायद उसको भी बहुत मज़ा आता है. कनाडा में तो बहुत फेमस है. अब पुलिस के मामले में अपनी चोंच डाल कर पूरी दुनिया में फेमस हो गया.