The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: भागलपुर में पुल गिरने के बारे में क्या जानते थे तेजस्वी और नीतीश? असली जिम्मेदार कौन?

बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पुल गिरने के पीछे बीजेपी को बताया है.

Advertisement

17 सौ करोड़ रुपए की लागत से बन रहा पुल उद्घाटन से पहले ही दो बार टूट गया. मुख्यमंत्री कह रहे पुल में दिक्कत थी तो गिरेगा ही. उपमुख्यमंत्री जब विपक्ष में थे तब कार्रवाई की बात कहते थे अब क्या कह रहे हैं? और तब सरकार के साथ रहा विपक्ष, माने भाजपा अब क्या कह रही है? मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा है और कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग हो रही है. इस पूरे कोलाहल में मुख्य बात पर सबसे कम फोकस है. कि पुल की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड का दो दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement