करण जौहर.
बुधवार को ट्विटर पर ये ट्रेंड शुरू हुआ कि अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को हिट करवाने और अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को पिटवाने के लिए निर्देशक करण जौहर सोशल मीडिया पर कुरूप कोशिशें कर रहे हैं. ये दावा करने वाले ज्यादातर अजय देवगन, सलमान खान और उनकी फिल्मों के फैन हैं और ज्यादातर करण जौहर और शाहरुख खान को गालियां निकालते रहते हैं और उन्हें 'गे' कहते रहते हैं.
Also read: Trailer: अजय देवगन, जा कर विनाश! #ऐ-दिल-है-मुश्किल ट्रेंड कर रही है और इन 15 बातों के बाद जानने को कुछ न बचेगा!
बाकी ब्यौरे से पहले जानते हैं कि बात शुरू कहां से हुई.
अजय देवगन की 'शिवाय' और करण की 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को दीवापली पर रिलीज होने जा रही हैं. 'शिवाय' का ट्रेलर पहले ही आ चुका था. ये एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन ख़ुद अजय ने किया है. वहीं करण की फिल्म का पहला टीज़र मंगलवार सुबह रिलीज किया गया था. ये एक लव ड्रामा है जिसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान ने काम किया. इसमें शाहरुख का गेस्ट रोल भी बताया जाता है.
उसके बाद शाम होते होते ट्विटर पर #AeDilHaiBombayVelvt (ऐ दिल है बॉम्बे वेलवेट) ट्रेंड करने लगा. यानी मतलब ये कि इस फिल्म का हाल भी अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट जैसा होगा जिसमें करण ने विलेन का रोल भी किया था, जो फ्लॉप रही थी. उसके बाद #MostLovedADHMTeaser (मोस्ट लव्ड ऐ दिल है मुश्किल टीज़र) ट्रेंड करने लगा और पुराना वाला ट्रेंड गायब हो गया. फिर मंगलवार रात को एक और हैशटैग ट्रेंड करने लगा #AeHitHaiMushkil (ऐ हिट है मुश्किल). माना गया कि ये तीनों ही ट्रेंड पैसे देकर फैलाए गए थे.
ये भी कहा गया कि कथित तौर पर करण जौहर की फिल्म की प्रचार टीम ने ही ये ट्रेंड पैसे देकर फैलाए ताकि फिल्म का प्रचार हो, चाहे नेगेटिव से ही सही. ये ट्रेंड ऐसे चारे का काम करते हैं जहां मान-अपमान से ज्यादा नंबर मायने रखते हैं कि कितने लोगों ने ट्वीट किया और कितनों ने रीट्वीट किया. इस प्रचार का असर भी हुआ. करण की फिल्म के टीज़र को चौबीस घंटे में बहुत लोगों ने देखा. करण जौहर ने आज सुबह ट्वीट किया कि "इसे 80 लाख लोगों ने देखा है और इंटरनेट को तोड़ कर रख दिया है."

हालांकि धर्मा प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर देखें तो टीज़र को करीब 55 लाख व्यू ही मिले हैं जो 80 लाख तो नहीं ही है. इसके बाद अजय देवगन और सलमान खान के फैन क्लब वालों और प्रशंसकों ने 'Dirty Game By Karan Johar' के ट्रेंड किया. इस ट्रेंड को पूरी तरह गंभीर नहीं कहा जा सकता लेकिन इसमें सबूत भी दिए गए हैं कि कैसे पैसे देकर करण जौहर अपनी फिल्मों को प्रमोट कर रहे हैं. और ट्विटर पर फिल्म को चाहने वाले असल दर्शक नहीं है. जैसे खासतौर पर इसमें दो अपुष्ट ईमेल का हवाला भी दिया गया है जिनमें साफ तौर पर दिख रहा है कि ऐ दिल है मुश्किल को ट्रेंड करवाने के लिए पहले नेगेटिव कैंपेन चलाया गया. एक मेल में लिखा है कि हर किसी को 2 ट्वीट करने है जिसमें रीट्वीट नहीं गिने जाएंगे और सबको अपने ट्वीट खुद फ्रेम करने होंगे जो आंख मूंदकर कॉपी पेस्ट करेगा उसे पैसे नहीं दिए जाएंगे. इसमें लिखा है कि ट्वीट में #ADHMTeaser हैशटैग और @foxstarhindi को टैग करना होगा.

फिर एक और अपुष्ट ई-मेल के स्नैपशॉट में एडीएचएम (ऐ दिल है मुश्किल) कैंपेन के तहत एक गतिविधि का जिक्र है. ये गतिविधि है #AeHitHaiMushil ट्रेंड करना और Flop Teaser ADHM ट्वीट करना. ब्यौरे में लिखा है कि "हमें ऐ दिल है मुश्किल टीज़र के खिलाफ ट्रेंड करना है जो आज रिलीज हुआ है." ये भी ब्रीफ दिया गया है कि सबको मौलिक अंदाज में ट्वीट लिखना है.

अगर ये मेल अपुष्ट भी है (ज्ञात नहीं) तो भी अजय देवगन का मौर्चा संभालने वालों ने इसके साक्ष्य भी दिए हैं. उन्होंने ऐसे कई लोगों के ट्वीट्स दिखाए हैं जिनमें दिख रहा है कि उक्त ब्रीफ के आधार पर ही लोगों ने ट्वीट किए. जैसे कोई अनुपमा उन्हीं हैशटैग के साथ तीन ट्वीट करती हैं.

एक राहुल सिंह हैं वे ठीक वैसे ही दो ट्वीट करते हैं.

एक सूफियां नाम का खाता है जिसने पहले #ऐ हिट है मुश्किल को हैशटैग करके दो ट्वीट किए और उसी ने बाद में #मोस्ट लव्ड एडीएचएम टीज़र हैशटैग के साथ भी दो ट्वीट किए. इस खाते से अब तक 117 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं. इस आंकड़े से भी अंदाजा लगता है कि ये ऐसे आदमी का है जो पैसे लेकर ट्वीट करता है.

ठीक इसी तरह एक तन्मोय नाम के खाते से पहले ऐ दिल.. फ्लॉप होगी ये ट्वीट होते हैं, फिर तारीफ वाले ट्वीट होते हैं.

कन्हैया सिंह नाम के ट्विटर खाते पर भी दो विरोधाभासी ट्वीट किए जाते हैं.

ऐसे कई और उदाहरण हैं. दर्शकों और पाठकों के लिए ये बहुत अच्छा मौका है समझने का कि कैसे सोशल मीडिया का प्रयोग और दुरुपयोग इन दिनों बड़े कॉरपोरेट प्रोडक्शन हाउस और बड़ी पीआर कंपनियां मुनाफा कमाने के लिए करती हैं. इसी तरह के दानवाकार प्रचार का परिणाम होता है कि जिस फिल्म को समीक्षक 5 में से 1 स्टार देते हैं वो 200 करोड़ रुपये कमा लेती है क्योंकि आजकल पहले तीन दिनों में दर्शकों को किसी भी प्रकार से फंसाकर या फुसलाकर थियेटरों तक खींच लाया जाए तो आंकड़ा इतना हो ही जाता है. उक्त 'डर्टी गेम' को देख आप ख़ुद को जागरूक कर सकते हैं. एक बात यह भी है कि करण जौहर ने अजय देवगन की शिवाय को फ्लॉप करवाने के लिए ये प्रचार किया हो या वे उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हों ये मुश्किल ही लगता है क्योंकि वे उनकी पत्नी काजोल के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. दोनों के घरेलू ताल्लुकात हैं.

इन दिनों त्योहार की बड़ी डेट पर दो फिल्मों का साथ रिलीज होना कोई नई बात नहीं है और अगर कोई फिल्में आमने-सामने उतरती हैं तो दुश्मनी के कारण नहीं. भारतीय फिल्म बाजार इतना बड़ा तो है कि दोनों ही फिल्में अपना मुनाफा निकाल सकती हैं. जैसे पिछले साल के अंत में एक ही बड़ी डेट पर संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' और शाहरुख ख़ान व रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' रिलीज हुई थी और दोनों ने अपना बिजनेस निकाल लिया था. इस पूरे मसले में सबसे महत्वपूर्ण बात हमारे लिए बॉलीवुड के मौजूदा प्रचार तंत्र को समझने की है जो पूरी तरह लाभ आधारित है और इसमें दर्शकों की बुद्धिमत्ता को कोई गरिमा नहीं दी जाती है. सोचना इस पर चाहिए.