The Lallantop

ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में धमाके से ड्राइवर की मौत, मस्क बोले- 'मूर्खों ने गलत गाड़ी चुनी'

Tesla Cybertruck Blast Near Trump Hotel: धमाका इतना घातक था कि साइबरट्रक में सवार ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं गाड़ी के आसपास मौजूद सात लोगों को मामूली चोटें आईं. घटना के बाद ट्रंप इंटरनेशनल होटल को खाली करा लिया गया और मेहमानों को दूसरी जगह ले जाया गया.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप होटल के बाहर धमाके के बाद की तस्वीर. (फोटो- रॉयटर्स)

अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में आग लग गई. इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई और सात अन्य के घायल होने की जानकारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस घटना में आतंकवादियों की संलिप्तता भी है. इस जांच में FBI भी शामिल है. लास वेगास में FBI के विशेष प्रभारी एजेंट जेरेमी श्वार्ट्ज ने पुष्टि की कि एजेंसी की ज्वाइंट टेरेरिज्म टास्क फोर्स जांच को लीड कर रहा है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लास वेगास के एक पुलिस अधिकारी शेरिफ केविन मैकमैहिल ने विस्फोट के बारे में जानकारी देते हुए विस्फोट का एक वीडियो भी साझा किया. विस्फोट 2 जनवरी की सुबह करीब 8:40 बजे हुआ जब टेस्ला साइबरट्रक होटल के वैलेट एरिया में पहुंचा. मैकमैहिल ने बताया,

"गाड़ी के आने के कुछ ही समय बाद, उसके अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा गया. जिसके बाद एक चिंगारी निकली और एक जोरदार विस्फोट हुआ."

Advertisement

धमाका इतना घातक था कि साइबरट्रक में सवार ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं गाड़ी के आसपास मौजूद सात लोगों को मामूली चोटें आईं. घटना के बाद ट्रंप इंटरनेशनल होटल को खाली करा लिया गया और मेहमानों को दूसरी जगह ले जाया गया.

टेस्ला साइबरट्रक के धमाके से कुछ घंटे पहले न्यू ऑरलियन्स के फ्रेंच क्वार्टर में नए साल के दिन एक ट्रक चालक ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी थी. इसे ‘आतंकवादी हमला’ माना जा रहा है. पुलिस का कहना ​​है कि ड्राइवर अकेले ऐसा नहीं कर रहा था.

वहीं ट्रंप होटल की घटना पर शेरिफ मैकमैहिल ने कहा,

Advertisement

"हम जांच कर रहे हैं कि दुनिया भर में हो रहे अन्य हमलों के न्यू ऑरलियन्स में हुई घटना से (क्या) संबंध हैं. हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं."

पुलिस ने पुष्टि की है कि धमाका ट्रक के बेड में रखे विस्फोटकों, गैस टैंकों और कैंपिंग ईंधन सहित अन्य सामग्रियों से हुआ था. ये सभी एक डेटोनेशन सिस्टम से जुड़े थे और माना जा रहा है कि इसका कंट्रोल ड्राइवर के पास था.

इस मामले में मौके पर मौजूद एक गवाह का बयान भी आया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील से लास वेगास आईं ऐना ब्रूस का कहना है कि उन्होंने तीन धमाके सुने. ऐना का कहना है,

“पहला धमाका वह था जिसमें हमने आग देखी. दूसरा मुझे लगता है बैटरी या बैटरी जैसा ही कुछ था. और तीसरा बड़ा था जिसने पूरे इलाके को धुएं से भर दिया. यह वही वक्त था जब सभी को एरिया खाली करने और दूर रहने के लिए कहा गया.”

घटना के बाद टेस्ला के मालिक एलन मस्क का भी बयान सामने आया. उन्होंने भी इस धमाके को आतंकवाद से जोड़ा है. मस्क ने दावा किया,

“लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में हुआ विस्फोट एक आतंकवादी घटना थी. मूर्खों ने आतंकवादी हमले के लिए गलत गाड़ी चुनी. साइबरट्रक ने वास्तव में विस्फोट को रोक दिया और विस्फोट का इम्पैक्ट ऊपर की ओर कर दिया जिसकी वजह से लॉबी के कांच के दरवाजे भी नहीं टूटे.”

मस्क ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन के डिजाइन ने विस्फोट के प्रभाव को कम कर दिया, जिससे होटल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ.

वीडियो: शार्ली ऐब्दो ने फिर क्यों छापे पैगंबर मुहम्मद के वो कार्टून, जिनकी वजह से हुआ था आतंकी हमला

Advertisement