The Lallantop

लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की मौत, 26/11 का मास्टरमाइंड था

Lashkar-e-Taiba का आतंकी Abdul Rahman Makki, हाफिज सईद का रिश्तेदार था. वो लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट को भी लीड करता था.

Advertisement
post-main-image
अब्दुल रहमान मक्की की मौत हार्ट अटैक से हुई है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद ओझा

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के लाहौर में मक्की की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वो 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड था और भारत में वांटेड था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था. उसकी यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उसकी संपत्ति फ्रीज कर दी गई थी.

Advertisement

26/11 अटैक में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. जवाबी कार्रवाई में 9 आतंकवादी भी मारे गए थे. एक आतंकवादी आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. बाद में उसको फांसी दे दी गई. मक्की इस हमले के सबसे बड़े मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था. वो लश्कर-ए-तैयबा में टेरर फंडिग का काम देखता था. वो लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट को भी लीड करता था.

अब्दुल रहमान लश्कर की पॉलिटिकल विंग जमात-उद-दावा (JUD) का भी सदस्य था. JUD के अनुसार, मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था. उसे लाहौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 26/11 हमले का ज़िम्मेदार पाक डॉक्टर भारत आएगा?

साल 2020 में पाकिस्तान के एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने मक्की को टेरर फंडिग का दोषी करार दिया था. उसे 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन एक दूसरे कोर्ट ने जेल की सजा को 50 हजार रुपये के जुर्माने में बदल दिया.

लश्कर-ए-तैयबा ने भारत में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है. इसमें हाफिज सईद के साथ-साथ अब्दुल रहमान मक्की की भूमिका मानी जाती है. साल 2000 में लाल किले में 6 आतंकी घुस गए थे. इस हमले में सेना के 2 जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. 2008 में रामपुर में 5 आतंवादियों ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में 7 जवान और 1 रिक्शा चालक की मौत हो गई थी.

Advertisement

2018 के फरवरी में आतंकियों ने श्रीनगर में CRPF कैंप पर हमला किया था. एक जवान शहीद हो गए थे और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. इसी साल राइजिंग कश्मीर के संपादक सुजात बुखारी और दो सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लश्कर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

वीडियो: किताबवाला: दाऊद इब्राहिम, संजय दत्त, 26/11 अटैक पर पत्रकार के ये खुलासे चौंका देंगे

Advertisement