अफगानिस्तान: इंडियन कॉन्सुलेट पर हमला, 3 आतंकी ढेर
अज्ञात हमलावरों ने रविवार रात कॉन्सुलेट में घुसने की कोशिश की. सारे भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
Advertisement

img - thelallantop
अफगानिस्तान में भारत के वाणिज्य दूतावास में घुसने आए सारे टेररिस्ट मारे गए. मजार-ए-शरीफ शहर में आतंकियों ने रविवार रात कॉन्सुलेट बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की थी. घुस नहीं पाए तो कॉन्सुलेट के बाहर एक घर को ठिकाना बना लिया लेकिन अफगान सुरक्षा बलों ने सबको मार दिया. https://twitter.com/PTI_News/status/683994852887941120 एंबेसडर अमर सिन्हा ने बताया कि कॉन्सुलेट में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. भारत के पठानकोट एयरबेस पर संदिग्ध जैश आतंकियों के हमले और फिर अफगानिस्तान में इंडियन कॉन्सुलेट पर अटैक के बाद पाकिस्तान से शुरू हुई दोस्ती पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया है. https://twitter.com/ANI_news/status/683919130022395904 फिलहाल हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि किसी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचा है और यह हमला अफगानिस्तान में इंडियन असेट्स पर किया गया एक और हमला है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement