The Lallantop

गन लेकर बेड पर लेटा था मालिक, पिटबुल ट्रिगर पर कूदा और गोली चल गई, फिर...

जिस व्यक्ति को गोली लगी उसका नाम जेराल्ड किर्कवुड है. उन्होंने बताया कि वह घर में अपने बेड पर लेटे थे. उनके साथ उनकी एक दोस्त भी थी. दोनों बातचीत कर रही रहे थे कि इसी बीच उनका पालतू पिटबुल ओरियो उछलते-कूदते बिस्तर पर आ गया.

post-main-image
पिटबुल कुत्ते ने गोली चला दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पिछले कुछ सालों से कुत्तों के हमलों में किसी के गंभीर रूप से घायल होने या मौत होने के कई मामले सामने आए हैं. भारत में ऐसी घटनाओं में अक्सर आवारा कुत्ते शामिल होते हैं. वहीं अमेरिका में अक्सर पालतू कुत्ते, खासकर पिटबुल हमला कर लोगों को घायल कर देते हैं. लेकिन एक पेट ऑनर के साथ तो अजीब वाकया हुआ. उनके पिटबुल ने उन्हें गोली ही मार दी. गनीमत रही कि इस एक्सीडेंटल फायरिंग में उनकी जान नहीं गई.

जब पिटबुल ने मालिक पर चला दी गोली

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक जिस व्यक्ति को गोली लगी उसका नाम जेराल्ड किर्कवुड है. उन्होंने बताया कि वह घर में अपने बेड पर लेटे थे. उनके साथ उनकी एक दोस्त भी थी. दोनों बातचीत कर रही रहे थे कि इसी बीच उनका पालतू पिटबुल ओरियो उछलते-कूदते बिस्तर पर आ गया. अमेरिका में गन लाइसेंस मिलना बहुत आसान है. इसलिए वहां आसानी से बंदूक खरीदी जा सकती है. जेराल्ड के पास भी एक गन है. हादसे के वक्त गन उनके बेड पर ही थी. उनके पिटबुल ने खेल-खेल में बंदूक के ट्रिगर पर पंजा रख दिया.

पिटबुल बेहद ताकतवार डॉग ब्रीड है. इसीलिए ओरियो के पंजे से ट्रिगर ऐसा दबा कि गोली ही चल गई. जेराल्ड की किस्मत अच्छी थी कि गोली उनकी जांघ को छूकर निकल गई. उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस को जब इस घटना की सूचना दी गई, तो वे भी इस पर यकीन नहीं कर पाई. इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि किर्कवुड की महिला साथी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वह वहां से चली गई. और बंदूक भी अपने साथ ले गई. महिला ने पुलिस को बताया कि पालतू पिटबुल बहुत शैतान है. वह अक्सर इधर-उधर कूदता-फांदता रहता है. हादसे के समय भी वह मस्ती करते हुए बिस्तर पर आ गया. और अचानक से गोली चल गई.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

एक्सीडेंटल फायरिंग का ये इकलौता केस नहीं है. साल 2018 में अमेरिका के आयोवा में रहने वाले रिचर्ड रेमे अपने पिटबुल-लैब्राडोर मिक्स ब्रीड ‘बेलेव’ के साथ खेलते समय खुद को गोली मार बैठे थे. गोली उनकी कमर में लगी थी. रिचर्ड ने बताया था कि खेल-खेल में कुत्ते के उछलने से बंदूक का ट्रिगर दब गया था.

वहीं साल 2019 में लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मैट ब्रांच को उनके कुत्ते ने शिकार के दौरान गलती से गोली मार दी थी. ब्रांच के काले लैब्राडोर ने गलती से शॉटगन का ट्रिगर दबा दिया था. इस घटना में ब्रांच को गंभीर चोट आई थी. उनका एक पैर काटना पड़ा था. घटना के बाद वो 12 दिन तक बेहोश रहे थे. बाद में उन्हें आर्टिफिशियल पैर लगाया गया.

वीडियो: पिटबुल और रॉटवाइलर कुत्ते ने अब किसी को काटा तो मालिक की खैर नहीं