The Lallantop

हावड़ा ब्रिज की गजब है मजबूती, 81 साल में दूसरी बार लेगा हेल्थ ब्रेक, वो भी सिर्फ 5 घंटे का

पश्चिम बंगाल का Howrah Bridge 16 नवंबर की रात 11:30 बजे से 17 नवंबर की सुबह 4:30 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा. इसे लेकर हैरानी इसलिए क्योंकि इस ब्रिज के साथ ऐसा केवल दूसरी बार हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
हावड़ा ब्रिज दुनिया के सबसे व्यस्ततम पुलों में से एक है.

कोलकाता का हावड़ा ब्रिज यानी रवींद्र सेतु (Rabindra Setu) 16 नवंबर की आधी रात से लेकर 17 नवंबर सुबह तक बंद रहेगा. इस पर गाड़ियों की आवाजाही नहीं होगी. ये जानकारी कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (Syama Prasad Mookerjee Port) ने दी है. हावड़ा ब्रिज के रखरखाव और इसके अपग्रेडेशन की जिम्मेदारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की है.

Advertisement

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ने हावड़ा ब्रिज को अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए X पर पोस्ट किया,

"पुलिस अथॉरिटी के साथ 16 नवंबर को रात 11:30 बजे से 17 नवंबर को सुबह 4:30 बजे तक ब्रिज का हेल्थ चेकअप किया जाएगा."

Advertisement

इसे लेकर लोगों से अपील की गई है कि वो इस दौरान दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें. 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले ब्रिज का हेल्थ चेकअप 1983 से 1988 के बीच किया गया था. हावड़ा ब्रिज का ये हेल्थ चेकअप 1943 में इसके उद्घाटन के 40 साल बाद किया गया था.

ये भी पढ़ें- भारत के सबसे लंबे केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन, मस्त-मस्त फोटो देखिए

Advertisement

अब हावड़ा ब्रिज का जो हेल्थ चेकअप होना है, वो RITES लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. RITES लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जिसे हावड़ा ब्रिज के रखरखाव का काम सौंपा गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा,

"पुल की जांच महत्वपूर्ण है क्योंकि ये बहुत अधिक यातायात को संभालता है. ये एक प्रतिष्ठित संरचना है जिसने कलाकारों की कल्पना, फिल्म निर्माताओं और आम आदमी को आकर्षित किया है. कोलकाता का कोई भी चित्रण हावड़ा ब्रिज के किसी हिस्से के बिना अधूरा है. पुल का निर्माण 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया गया था, जबकि जापानी कोलकाता (तब कलकत्ता) पर बमबारी कर रहे थे. जापानी बमवर्षकों से पुल को सुरक्षित रखने के लिए, इसका निर्माण रात में किया गया था."

अधिकारी ने आगे कहा,

"हम चाहते हैं कि हावड़ा ब्रिज कई और दशकों तक सेवा में बना रहे, इसलिए इसका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है."

पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के ऊपर बना रवींद्र सेतु हावड़ा को कोलकाता से जोड़ता है. रोजाना हजारों गाड़ियां और पैदल यात्री इस पुल को पार करते हैं. हावड़ा ब्रिज दुनिया के सबसे व्यस्ततम पुलों में से एक है. 

वीडियो: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे वाली जगह पर क्या नज़र आया?

Advertisement