The Lallantop

तेमजेन इम्ना ने कुत्ते के साथ फोटो डाल पूछा क्यूट कौन, लोगों ने गजब रिएक्शन दिए

नागालैंड BJP के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं.

Advertisement
post-main-image
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग. (Courtesy: Twitter/File photo)

नागालैंड के BJP अध्यक्ष और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले वाले तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. तस्वीर में तेमजेन हैं और उनकी गोद में है एक छोटा सा कुत्ता. इसके साथ ही तेमजेन ने अपने फॉलोअर्स से एक सवाल भी पूछा. तेमजेन ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, 

Advertisement

ज्यादा क्यूट कौन है?

इसपर ट्विटर यूजर्स ने बहुत सारी प्रतिक्रियाएं दी हैं. बिहारी खान नाम के यूज़र ने लिखा,

Advertisement

आप क्यूट हैं. 
आपका डॉग भी क्यूट होगा...
पर आपका दिल, जिसमें प्यार भरा है, वो सबसे ज्यादा क्यूट है.

थैंक यू, सर.

Mr. INA नाम के यूज़र ने तो कॉमेंट में बहुत बड़ी बात कह दी. उन्होंने लिखा,

जब 500 ऋषि-मुनियों ने तपस्या कर दुनिया के लिए आशिर्वाद मांगा होगा, तब तेमजेन अलॉन्ग का जन्म हुआ होगा. भागवन आपको खुश रखें.

Advertisement

चैनी नाम के यूज़र ने दोनों में से एक को चुन लिया. लिखा,

निस्संदेह आप, आपके चैट्स, आपके स्पीच. इसलिए ही ढेर सारे लोग आपको फॉलो करते हैं.

राजवी शाह भी उसी नांव पर सवार थे. उन्होंने लिखा -

ओह माई गुडनेस!!!!!

निस्संदेह, वाइट शॉल वाला

तेमजेन जी, ये राज़ खोल दीजिए. आप इतने क्यूट कैसे रहते हैं, इस लेवल पर रहकर.

आप सुपर ह्यूमन हैं.

एक दूसरे यूज़र ने तेमजेन के डॉग को चुना. अजीतदीप ने लिखा -

मुश्किल फैसला. पर एक डॉग लवर होने के नाते मैं उस बच्चे के साथ जाउंगा.

सुमेधा नाम की एक यूज़र ने लिखा -

सॉरी पर आप ये वाला हार गए, सर...

नितिन ने दोनों को चुना और लिखा -

बहुत मुश्किल है... दोनों बराबर क्यूट हैं...

बताते चलें कि नागालैंड के उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री तेमजेन लगातार सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहते हैं. वो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इम्ना कई बार सोशल मीडिया पर यूजर्स के सवालों का रिप्लाई भी करते नजर आते हैं. पहले भी वो ऐसी फोटोज़ पोस्ट कर अपने फॉलोवर्स से बातचीत करते रहे हैं. 

मिल गया वर्ड ऑफ़ द इयर – जानिए 'गॅाब्लिन मोड' में क्यों हैं लाखों लोग?

Advertisement