The Lallantop

"सांसद निधि का यूज घर बनाने, बेटे की शादी में किया"- BJP सांसद ने सबको बताया, VIDEO वायरल

सोयम बापू राव कहते हैं कि व्यक्तिगत जरूरतों के लिए फंड का इस्तेमाल करने में कुछ भी गलत नहीं. वो ये भी मानते दिख रहे हैं कि उन्होंने किसी भी विकास से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए फंड का यूज नहीं किया.

Advertisement
post-main-image
अपने बयान पर विवाद में फंसे बीजेपी सांसद सोयम बापू राव. (फोटो- SoyamBapuRaoofficial/Facebook/इंडिया टुडे)

तेलंगाना (Telangana) में BJP सांसद सोयम बापू राव (Soyam Bapu Rao) का एक बयान सामने आया है. सोयम ने कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए मिले फंड के पैसे से उन्होंने अपने लिए घर बनवाया है. इतना ही नहीं, वो आगे बताते हैं कि फंड का कुछ हिस्सा उन्होंने अपने बेटे की शादी में भी लगाया. आगे कहते हैं कि पहले भी कई सांसदों ने निजी कामों के लिए फंड के पैसे का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

उनके बयान का वीडियो भी सामने आया है. इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी सांसद ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत मिले फंड का पैसा का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

अपनी लोकसभा सीट आदिलाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोयम बापू राव ने कहा,

“दूसरी बार 2.5 करोड़ रुपये आए. हमने इस क्षेत्र में मंडल परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (MPTCs) और पार्षदों को कुछ धनराशि दी. क्योंकि मेरे पास क्षेत्र में घर नहीं है इसलिए मैंने घर बनाने के लिए फंड के कुछ पैसों का इस्तेमाल किया और कुछ अपने बेटे की शादी में लगाए. ये सच्चाई है. हालांकि, मैंने फंड का केवल कुछ हिस्सा ही इस्तेमाल किया.”

सांसद ने आगे कहा,

Advertisement

“आपको पता होना चाहिए कि पहले कई सांसदों ने अपने निजी काम के लिए फंड का इस्तेमाल किया. आज हमारी पार्टी के कुछ नेता कई तरह से आलोचना कर रहे हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि उन्होंने पहले फंड का कितना पैसा इस्तेमाल किया था.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोयम बापू राव कहते हैं कि व्यक्तिगत जरूरतों के लिए फंड का इस्तेमाल करने में कुछ भी गलत नहीं. वो ये भी मानते दिख रहे हैं कि उन्होंने किसी भी विकास से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए फंड का यूज नहीं किया. साथ ही दावा करते हैं कि उन्होंने कुछ अन्य सांसदों की तरह धन का 'दुरुपयोग' भी नहीं किया. वो कह रहे हैं कि उन्हें MPLADS का अगला आवंटन मिल गया है जिसका इस्तेमाल वो अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे.

सोयम बापू राव के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

वीडियो: तेलंगाना में एटीएम से चोरी के दौरान क्‍या हुआ कि सड़क पर बिखर गए नोट?

Advertisement