The Lallantop

टीचर ने गाने से सिखाया हिंदी व्याकरण, लोग बोले- मेरा देश बदल रहा है!

गाना सुनिए, मज़ा न आए तो पैसा वापस!

Advertisement
post-main-image
बच्चों को हिंदी व्याकरण पढ़ाने का तरीका वायरल

देश बदल रहा है और इसी कड़ी में टीचर्स (Teacher Viral Video) के पढ़ाने का तरीका भी बदल रहा है. कोरोना में तो पढ़ाई ऑफलाइन से ऑनलाइन तक आ गई लेकिन असली मजा तो आज भी ऑफलाइन पढ़ने में ही है. छोटे बच्चों को पढ़ाने के नए और इनोवेटिव तरीकों के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो एक स्कूल का है और इसमें कुछ बच्चे संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण को मजेदार अंदाज में पढ़ रहे हैं. स्कूल की ये टीचर एक नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों को हिंदी व्याकरण सिखा रही है. साथ ही सामने टीचर उनका वीडियो बना रही है. वायरल वीडियो में बच्चे ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान’ गाने की तर्ज पर एक्ट के जरिए संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण की परिभाषा सीख रहे हैं. पहले आप भी वीडियो देखिए…

Advertisement

चार बच्चों ने अपनी शर्ट पर संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण का कागज चिपकाया है और बारी-बारी से आगे आकर सबकी विशेषता बताते हैं. बाकी बच्चे मिलकर वंदे मातरम गाने की तर्ज पर हिंदी व्याकरण-हिंदी व्याकरण गाते हैं. वीडियो सिविल सर्वेंट्स के साथ-साथ कई जाने माने लोगों ने शेयर किया है. वीडियो एजुकेटर्स ऑफ बिहार ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है. वीडियो कहां का है, इस बारे में साफ-साफ कोई जानकारी नहीं है लेकिन कमेंट में लोग इसे यूपी का बता रहे हैं. कह रहे हैं कि ड्रेस से वीडियो उत्तर प्रदेश के किसी स्कूल का लग रहा है. वैसे हो कहीं का भी लेकिन है भारत का और टीचर का तरीका भी यूनीक है. लोगों को पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बिरधा विकास खंड का है।'  

 

Advertisement

 

इससे पहले भागलपुर से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक टीचर नाटक के जरिए बच्चों को सब्जियों का नाम अंग्रेजी में याद करवाती नजर आ रही है. वीडियो भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अंबा (कन्या) में बतौर शिक्षिका तैनात राय मीनाक्षी का है जिनके पढ़ाने के तरीके के लोग कायल हो गए हैं. देख डालिए....

वैसे हमें तो टीचर का ये तरीका अच्छा लगा. आपको कैसा लगा बच्चों को पढ़ाने का ये नया तरीका? हमें कमेंट में बताइए और साथ ही वीडियो से जुड़ी कोई और जानकारी है तो दीजिए. बाकी ऐसी ही ट्रेंडिंग खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

वीडियो- सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात पर प्रशांत किशोर ने सब बता दिया!

Advertisement