The Lallantop

तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार को पटककर गिरा दिया

तापसी पन्नू ने इस वीडियो में जो बात कही है, सारी लड़कियों को सुननी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
Source- Facebook
8 मार्च को महिला दिवस है. लड़कियों के सशक्तिकरण की बात चल ही रही है ऐसे में उनको और ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए तापसी पन्नू ने अपनी तरफ से नया दांव दिया है. ‘कोहनी मार’ दांव. याद रहे तापसी पन्नू 'नाम शबाना' फिल्म में नज़र आने वाली हैं, जो फिल्म बेबी का प्रीक्वल है, और उस फिल्म में नेपाल के होटल में विलेन के चमचे को उन्होंने बाथरूम से निकलकर जो मार मारी थी, थिएटर में बैठी जनता वाह-वाह कर उठी थी. तो हम बात क्या कर रहे थे? बात एक वायरल वीडियो की. अक्षय कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया. इसमें तापसी ने देश की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की नसीहत दी है.
इस वीडियो में तापसी कह रही हैं, खतरा एक कीमती चीज़ को ही होता है और लड़कियों से ज्यादा कीमती और कुछ नहीं होता. खतरा हमें कहीं भी मिल जाता है जैसे पार्क, बस या ट्रेन में और कोई भी कहीं भी छू देता है और हम चुप रह जाती हैं, लेकिन अब हम चुप नहीं रहेंगे. लड़कियां इतनी भी कमज़ोर नहीं होतीं की अपनी सुरक्षा न कर सकें. पर जब कोई हमें आगे या पीछे छू देता है तो हमारा दिमाग बंद हो जाता है और छूने वाला इसी बात का फायदा उठाता है. तापसी इस वीडियो में नसीहत देती हैं की ऐसी सिचुएशन में दिमाग खुला रखें और किसी को मदद के लिए बुलाएं नहीं तो पत्थर फेंक के मारो.
तापसी ने कहा हमारी बॉडी खुद में एक हथियार है, और हम अपनी टांगों, घुटनों या फिर कोहनी से किसी का भी मुंह तोड़ सकती हैं, लेकिन तापसी का पसंदीदा हथियार है ‘कोहनी मार’ दांव. उनका कहना है की ये बड़े जोर से लगता है और एक बार लग जाए तो बंदा वापिस नहीं उठता. वीडियो के आखिर में तापसी फ़िल्मी स्टाइल में अक्षय कुमार को सिर्फ तीन कोहनी मार दांव से चारों खाने चित्त कर देती है.
इस वीडियो से हमें एक मारक बात समझ आई. लड़कियों को कभी कुछ भी गलत होने पर मौके पर चुप नहीं रह जाना चाहिए. रिएक्ट करना चाहिए. वो चुप रह गईं, एक बार दबीं तो अगले की हिम्मत बढ़ेगी. मौके पर अगर लाउड रिएक्ट कर दें तो अगले की हिम्मत वैसी भी नहीं बढ़ेगी.
ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे भूपेंद्र सोनी ने की है.
इसको भी पढ़ें 

ट्रैप्ड फ़िल्म का ये गाना हमेशा आपके फ़ोन में बजने वाला है

Advertisement
‘ट्रैप्ड’ का टीज़र रिलीज़ : इस फ़िल्म को 2017 में कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा इस कॉमेडी फिल्म का इंतजार 2017 में बहुत बेसब्री से है 2017 की 15 फिल्में जो सबसे ज्यादा तृप्त करेंगी!

Advertisement
Advertisement
Advertisement