इस वीडियो में तापसी कह रही हैं, खतरा एक कीमती चीज़ को ही होता है और लड़कियों से ज्यादा कीमती और कुछ नहीं होता. खतरा हमें कहीं भी मिल जाता है जैसे पार्क, बस या ट्रेन में और कोई भी कहीं भी छू देता है और हम चुप रह जाती हैं, लेकिन अब हम चुप नहीं रहेंगे. लड़कियां इतनी भी कमज़ोर नहीं होतीं की अपनी सुरक्षा न कर सकें. पर जब कोई हमें आगे या पीछे छू देता है तो हमारा दिमाग बंद हो जाता है और छूने वाला इसी बात का फायदा उठाता है. तापसी इस वीडियो में नसीहत देती हैं की ऐसी सिचुएशन में दिमाग खुला रखें और किसी को मदद के लिए बुलाएं नहीं तो पत्थर फेंक के मारो.तापसी ने कहा हमारी बॉडी खुद में एक हथियार है, और हम अपनी टांगों, घुटनों या फिर कोहनी से किसी का भी मुंह तोड़ सकती हैं, लेकिन तापसी का पसंदीदा हथियार है ‘कोहनी मार’ दांव. उनका कहना है की ये बड़े जोर से लगता है और एक बार लग जाए तो बंदा वापिस नहीं उठता. वीडियो के आखिर में तापसी फ़िल्मी स्टाइल में अक्षय कुमार को सिर्फ तीन कोहनी मार दांव से चारों खाने चित्त कर देती है.
इस वीडियो से हमें एक मारक बात समझ आई. लड़कियों को कभी कुछ भी गलत होने पर मौके पर चुप नहीं रह जाना चाहिए. रिएक्ट करना चाहिए. वो चुप रह गईं, एक बार दबीं तो अगले की हिम्मत बढ़ेगी. मौके पर अगर लाउड रिएक्ट कर दें तो अगले की हिम्मत वैसी भी नहीं बढ़ेगी.
ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे भूपेंद्र सोनी ने की है.
इसको भी पढ़ें