The Lallantop

छात्रा ने यौन उत्पीड़न के चलते आत्महत्या की, आरोपों से तंग आकर टीचर ने भी जान दे दी

घटना तमिलनाडु के करूर जिले की है

Advertisement
post-main-image
इंडिया की बात करें तो 2019 में NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में एक लाख 39 हज़ार लोगों ने आत्महत्या की है
आपका किसी पर हंसना और उसे शक की निगाह से देखना, उसे कितना भारी पड़ सकता है, इसका अंदाजा तमिलनाडु की इस घटना से लगाया जा सकता है. बीते हफ्ते तमिलनाडु के करूर जिले की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब उसी लड़की के एक टीचर ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि स्कूल के कुछ छात्र उन्हें शक की नजर से देखते थे. जबकि उनका छात्रा की आत्महत्या से कोई लेना-देना नहीं था. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने घटना की जानकरी देते हुए बताया कि 42 साल के सरवनन करूर के एक स्कूल में पढ़ाते थे. बुधवार 24 नवंबर को उन्होंने स्कूल से जल्दी छुट्टी ले ली. इसके बाद वे तिरुचिरापल्ली जिले में स्थित अपने ससुर के घर गए और शाम को कमरा बंद कर फांसी लगा ली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले जानकारी मिली कि सरवनन ने घर में एक विवाद के चलते यह कदम उठाया है. लेकिन शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिससे ये साफ़ हुआ कि यह मामला छात्रा की आत्महत्या से जुड़ा है. तिरुचिरापल्ली पुलिस के मुताबिक सरवनन ने सुसाइड नोट में लिखा है,
"जब से बारहवीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की है, तब से स्कूल के छात्र मुझे संदेह की नजरों से देखते हैं, मैंने कोई गलती नहीं की है, और लेकिन जब छात्र ऐसे देखते हैं तो मुझे बहुत शर्म आती है. मुझे नहीं पता कि वे मेरे बारे में इस तरह क्यों बात कर रहे हैं...मैं सभी को बहुत मिस करूंगा."
 पूरा मामला क्या है? इंडिया टुडे से जुड़े अक्षय नाथ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 19 नवंबर को तमिलनाडु के करूर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. लड़की की उम्र 17 साल थी. पुलिस को छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने लिखा था,
"मैं करूर जिले में यौन उत्पीड़न के कारण मरने वाली आखिरी लड़की होनी चाहिए. मुझे यह कहने से डर लग रहा है कि मेरे इस फैसले का कारण कौन है. मैं लंबे समय तक जीना चाहती थी और दूसरों की मदद करना चाहती थी, लेकिन अब मुझे इतनी जल्दी इस दुनिया को छोड़ना होगा."
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता लगा कि छात्रा ने आत्महत्या का कदम स्कूल से घर आने के तुरंत बाद उठाया था. इस वजह से पुलिस ने उसके स्कूल के छात्रों, टीचरों और कर्मचारियों से पूछताछ की. इस दौरान उसके टीचर सरवनन से भी पूछताछ की गई. हालांकि पुलिस को किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. करूर पुलिस ने कहा भी है कि इस मामले में उन्हें सरवनन पर कोई संदेह नहीं था और न उनके खिलाफ कोई सबूत मिला. यानी साफ़ है कि छात्रों की शक की निगाहों से वे इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि उन्होंने जीवन खत्म करने का बड़ा कदम उठा लिया. सरवनन अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं.

(ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहीं आरुषि ने लिखी है)

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement