The Lallantop

इमोशनल कहानियां सुना-सुनाकर महिला ने 8 पुरुषों से रचाई शादी, सबको लूटकर भाग गई

समीरा अपने शिकार की पहचान करने और उन्हें लुभाने के लिए मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स और फेसबुक का इस्तेमाल करती थी. फिर अपनी जिंदगी की भावुक कहानियां सुनाती थी और शादी कर लेती थी.

Advertisement
post-main-image
आरोपी महिला की पहचान समीरा फातिमा के रूप में हुई है. (फोटो- आजतक)

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला को 8 पुरुषों से शादी करके उनसे ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि महिला इन पुरुषों से मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स या फेसबुक के जरिए संपर्क करती थी. फिर उनसे शादी करके, उन्हें धमकाकर या ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठ लेती थी.

Advertisement

गिरफ्तार महिला की पहचान समीरा फातिमा के रूप में हुई है. आजतक से जुड़े योगेश पांडे की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 'लुटेरी दुल्हन' उर्फ समीरा फातिमा बीते डेढ़ साल से फरार थी. अब उसे गिट्टीखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी समीरा फातिमा पढ़ी-लिखी है और पेशे से टीचर रही है.

बताया गया कि समीरा के आठवें पति गुलाम पठान ने मार्च 2023 में गिट्टीखदान थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. गुलाम पठान ने दावा किया कि समीरा फातिमा ने लगभग 50 लाख रुपए की ठगी की है. जिसमें से 10 लाख रुपए दिए जाने के उसके पास पक्के सबूत मौजूद हैं.

Advertisement

NDTV की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि समीरा अपने शिकारों की पहचान करने और उन्हें लुभाने के लिए मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स और फेसबुक का इस्तेमाल करती थी. वो फेसबुक या वॉट्सएप कॉल के जरिए उनसे संपर्क करती. फिर अपनी जिंदगी की भावुक कहानियां सुनाती थी.

ये भी पढ़ें- 'लुटेरी दुल्हन' ने 25 शादियां कर कई घरों को लूटा, पकड़ने के लिए पुलिस को बनना पड़ा 'दूल्हा'

जांच में पता चला कि समीरा खुद को एक असहाय तलाकशुदा औरत और एक बच्चे की मां बताकर सहानुभूति और विश्वास हासिल कर लेती थी. वो कहती थी- 

Advertisement

‘मुझे सहारा दो, मैं तुम्हारी दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी…’ 

आरोपों के मुताबिक, समीरा खासकर मुस्लिम समुदाय के अमीर और विवाहित पुरुषों को निशाना बनाती थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, 29 जुलाई को वो नागपुर के सिविल लाइंस इलाके की एक टपरी पर चाय पीने पहुंची थी. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 29 जुलाई को ही उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है.

वीडियो: जयपुर में लुटेरी दुल्हन, रेप के झूठे केस में फंसाने वाली दुल्हन का भंडाफोड़

Advertisement