The Lallantop

कहानी बिहार की: एक विधायक का बेटा जेल में, दूसरे का IAS में

मनोरमा देवी JDU की MLC हैं. उनका बेटा मर्डर केस में अंदर है. MLA हैं वीरेंद्र सिंह. उनके बेटे डॉक्टर विवेक सिंह ने UPSC में रैंक 80 हासिल की है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बिहार में JDU की एक MLC हैं मनोरमा देवी. वो फरार चल रही हैं. उनका लड़का है रॉकी यादव. वो जेल में बंद है. उसकी लैंड रोवर कार को एक लड़के ने ओवरटेक किया था. रॉकी पर उस ओवरटेक करने वाले लड़के का मर्डर करने का इल्जाम है. मनोरमा देवी पर जो इल्जाम लगे हैं वो भी सुन लो. जब पुलिस अरेस्ट करने के लिए उनके घर पर दबिश दे रही थी तो घर से दारू निकल आई. एक केस उसका. घर में काम करता झारखंड का एक लड़का मिला. चाइल्ड लेबर के तहत एक केस उस पर. rocky-yadav एक JDU के ही MLA हैं वीरेंद्र सिंह. उनका लड़का है डॉक्टर विवेक कुमार सिंह. उसने देश का सबसे टफ एग्जाम UPSC पास किया है. रैंक आई है 80. तीसरे अटेंप्ट में कामयाबी हासिल हुई है. दो अटेंप्ट में उसने मेन एग्जाम पार कर दिया था. इंटरव्यू गड़बड़ हो गया. vivek विवेक ने पढ़ाई बिहार के बाहर की. पिलानी के बिरला पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल पास किया. आरके पुरम दिल्ली के DPS से इंटर. 2010 में MBBS किया. अभी दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में तैनाती है. चार साल पहले तैयारी शुरू की सिविल सर्विसेज की. कड़ी मेहनत की. उसका फायदा मिला और IAS के लिए सेलेक्शन हो गया. अब सुनो जो विवेक ने पास होने के बाद कहा. "मुझे बहुत खुशी है कि मेरा सेलेक्शन हो गया. मैंने MBBS किया लेकिन मेरा इंट्रेस्ट सिविल सर्विसेज में था. मैं MLA का बेटा हूं. लेकिन मेरे मम्मी पापा ने मेरी पढ़ाई पर हमेशा जोर दिया. मुझे रेगुलर्ली मॉनिटर किया. मुझे टेंसन और बुरी आदतों से दूर रखा."  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement