The Lallantop

'तारक मेहता..' वाले जेठालाल की बेटी की शादी हुई, देखिए 10 जज़्बाती कर देने वाली तस्वीरें

टीवी के फेवरेट जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपनी बेटी की शादी पर बहुत ही खूबसूरत नोट लिखा है.

Advertisement
post-main-image
दिलीप जोशी अपनी बेटी नियति के साथ. (तस्वीरें दिलीप जोशी के इन्स्टाग्राम से ली है.)
अपने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाले जेठालाल यानी दिलीप जोशी इन दिनों बड़े व्यस्त हैं. बिज़ी होने की वजह शूटिंग नहीं बल्कि उनकी बेटी का विवाह है. 14 दिसंबर को दिलीप जोशी की सुपुत्री नियति की शादी हुई. शादी की तस्वीरें दिलीप ने सोशल मीडिया पर साझा की. साथ ही एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा. दिलीप ने लिखा,
"आप फ़िल्मों और गानों से भावनाएं उधार ले सकते हैं. लेकिन जब कुछ आपके साथ पहली बार होता है, वो एक्सपीरियंस अतुलनीय होता है. अपनी बेटी नियति और फैमिली के नए सदस्य अपने बेटे यशोवर्धन को उनके इस नए सफ़र के लिए मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने हमारी खुशियों को हमारे साथ रहकर बांटा और अपना आशीर्वाद नवविवाहित जोड़े को दिया. जय स्वामीनारायण."
 
दिलीप जोशी की बेटी की शादी की तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हैं. आप भी देखें नियति की शादी की कुछ इमोशनल कर देने वाली फ़ोटोज़...

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement