The Lallantop

स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो, 'झगड़े' के बाद CM आवास से बाहर कैसे निकलीं दिख गया?

AAP नेता और राज्यसभा सांसद Swati Maliwal से कथित मारपीट मामले में एक और Video सामने आया है. इसमें Swati Maliwal तेजी से Arvind Kejriwal के घर से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. और एक महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जा रही है.

Advertisement
post-main-image
स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है. क्रेडिट - इंडिया टुडे

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई कथित मारपीट के मामले में एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्वाति मालीवाल तेजी से सीएम हाउस से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. एक महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जा रही है. इस दौरान तीन और सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं. आप सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो सीएम आवास का है. और 13 मई को घटना के समय का है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति मालीवाल जैसे ही सड़क पर पहुंचती हैं वो महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटक लेती हैं. इस दौरान वहां दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं. और स्वाति मालीवाल आवास की तरफ इशारा करते हुए उनसे कुछ कहती दिख रही हैं. हालांकि लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं स्वाति मालीवाल ने इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि लोग घर के सीसीटीवी से छेड़छाड़ कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले 17 मई को भी स्वाति का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह सीएम आवास के अंदर काफी गुस्से में नजर आ रही थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. इस दौरान वह बिभव कुमार पर गुस्सा हो रही हैं. वह कहती हैं, 

आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी. जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी.... आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी. मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले. जो होगा यहीं होगा. मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी. 

इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर स्वाति कहती हैं, 

Advertisement

मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद बात करते हैं.

इस पर कर्मचारी कहते हैं,

पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना?

स्वाति कहती हैं,

नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी.

इसके बाद कर्मचारी स्वाति से बाहर जाने का आग्रह करते हैं तो वह कहती हैं- ‘फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा.… ’

ये भी पढ़ें - 'तुझे ऐसे केस में फंसाऊंगी कि...', अब बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत की

इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए हैं. इनमें वो लोग शामिल हैं जिनके सामने 13 मई को ये घटना हुई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 17 मई की देर रात को सीएम आवास के अंदर जांच पड़ताल की. और घटना स्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट कर उसकी वीडियोग्राफी की. FSL की टीम भी इस दौरान मौके पर मौजूद रही.

आजतक के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पेन ड्राइव में सीएम कैंप ऑफिस और एंट्री गेट का सीसीटीवी फुटेज भी लिया है. उधर केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने और सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. 

वीडियो: 'थप्पड़-लातों से मारा, पेट में...', स्वाति मालीवाल ने बिभव पर गंभीर आरोप लगाए, केस दर्ज

Advertisement