The Lallantop

'सुषमा स्वराज जी, मुहब्बत को यूं बचाए रखने के लिए थैंक्यू'

विदेश मंत्री हों तो साड्डे इंडिया जैसी. सुषमा स्वराज जैसी. वजह जानेंगे जो आप भी दिल वाला गोलू बनाकर कहेंगे- दिल खुश हो गया.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
नरेश तेवानी. जोधपुर का रहने वाला है. अगले महीने शादी होनी है उसकी. लड़की सात-समुंदर पार से नहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान से है.  अब इतना लिखते ही आप समझ ही गए होंगे कि मुआमला गड़बड़ वाला है. नरेश की मंगेतर और उसका पूरा परिवार कराची में रहता है. इंडिया आने के लिए उसे वीजा नहीं मिल पा रहा है. पड़ोसी मुल्कों के बीच जो हाई वोल्टेज टेंशन चल है है न, इसी वजह से. जाहिर है कि नरेश परेशान हैं कि दुल्हन आएगी नहीं तो शादी कइसे होगी? बस अब जब विदेश से जुड़ा सवाल है, तो उन्ही की एंट्री करवाते हैं. जो आए रोज इस मामले में झंडे गाड़ रही हैं. अपनी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. नरेश ने ट्विटर पर सुषमा से मदद मांगी. नरेश ने लिखा, 'मैडम मेरी 7 नवंबर को शादी है. मंगेतर कराची की रहने वाली है. उसके परिवार को वीज़ा नहीं मिल रहा है. अब सिर्फ आप ही मेरी उम्मीद हैं. प्लीज मदद करें.' naresh बस फिर क्या था. नरेश के ट्वीट पर सुषमा स्वराज ने लाइट की स्पीड से जवाब दिया. सुषमा ने कहा, 'आप चिंता न करें. हम वीज़ा दिलवा देंगे.' sushma1 जवाब मिलने के बाद नरेश के चेहरे पर खुशी दिख रही है. उसने कहा,
'सुषमा स्वराज प्रॉब्लम में फंसे लोगों की हेल्प के लिए बहुत रिस्पॉन्सिव है. और मैंने ये देखा है, इसलिए उन्हें ट्वीट किया.'
और हां ये रहे दूल्हा-दुल्हन. इनकी तस्वीर और मुस्कान इसलिए भी देखिए, क्योंकि दोनों ही प्यार से लबरेज प्यारे लगे रहे हैं. जंग की बातों के बीच ऐसी खबरें भी सुकून देती हैं. थैंक्स टू साड्डी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज. naresh priya collage
ये भी पढ़िये.... फ्रिज नहीं सुधरवा सकती, इंसानों की मदद में बिजी हूं: सुषमा स्वराज सुषमा स्वराज ने सदन में ऐसा हउंका कि सामने वालों की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम सुषमा स्वराज ने उसकी मदद की, जो मोदी और उन पर गंदे जोक्स मारता था  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement