The Lallantop

मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत को दी गई अंतिम विदाई, ये हस्तियां हुईं शामिल

मुंबई में तेज बारिश के बीच अंतिम संस्कार.

Advertisement
post-main-image
मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 15 जून को दिन में करीब चार बजे अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर. उनकी अंतिम विदाई में बॉलीवुड की कुछ हस्तियां शामिल हुईं. 34 साल के सुशांत ने 14 तारीख़ को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर ही फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी. वे करीब छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. प्राइमरी जानकारियों के मुताबिक, डिप्रेशन को ही उनके इतना बड़ा कदम उठाने की वजह बताया जा रहा है. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 15 तारीख़ की सुबह ही आ गई थी. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए उनके पिता केके सिंह के पटना से मुंबई पहुंचने का इंतज़ार किया जा रहा था. उनके पहुंचते ही अंतिम संस्कार किया गया. सुशांत का जन्म पटना में ही हुआ था. अब वहां के घर में उनके पिता रहते हैं. सुशांत चार बहनों के बीच अकेले भाई थे. अंतिम संस्कार में पहुंचने वाली फिल्मी हस्तियों में विवेक ओबेरॉय, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन शामिल रहे. कृति ने 'राब्ता' फिल्म में सुशांत के साथ काम किया था. वहीं सुशांत की पिछली बड़ी हिट फिल्म 'छिछोरे' में श्रद्धा उनके साथ थीं. इनके अलावा 'छिछोरे' में ही उनके को-स्टार रहे वरुण शर्मा, 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी पहुंचे थे. वहीं 15 जून को ही सुबह एक्ट्रेस और सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती कूपर हॉस्पिटल पहुंची थीं. जहां सुशांत की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाना था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये भी साफ हो गया है कि ये सुसाइड केस ही था. फांसी लगाने के बाद दम घुटने की वजह से सुशांत की मौत हुई थी.
सुशांत सिंह राजपूत की कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होंगी?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement