'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है. 24 जुलाई को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म का ट्रेलर भी आ चुका है. 6 जुलाई को ट्रेलर आया और देखते ही देखते बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला. ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 32 मिलियन यानी तीन करोड़ 20 लाख बार देखा गया.
सुशांत की 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने 24 घंटे में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया
'एवेंजर्स: एंडगेम' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसका ट्रेलर आए साल से ऊपर वक्त हो गया.

'एवेंजर्स' के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ा
'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. अगर 'एवेंजर्स: एंडगेम' फिल्म के ट्रेलर से तुलना की जाए, तो इसके ट्रेलर को अभी तक 2.9 मिलियन यानी 29 लाख लोगों ने लाइक किया है. वहीं 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को दो दिन के अंदर 7.7 मिलियन यानी 77 लाख लाइक्स मिल गए हैं.
सुशांत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रिलीज़ होते साथ ही ये यूट्यूब की ट्रेंडिग वीडियो की लिस्ट में भी आ गया था. अभी भी नंबर वन पर ट्रेंड कर ही रहा है.
बॉलीवुड के कितने रिकॉर्ड तोड़े?
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'ज़ीरो' के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 54 मिलियन यानी 5 करोड़ 40 लाख बार देखा गया था. 'दिल बेचारा' का ट्रेलर ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका. अगर अब तक के व्यूज़ की बात की जाए, तो 'ज़ीरो' के ट्रेलर को 121 मिलियन बार देखा जा चुका है, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स चाहते हैं कि सुशांत की फिल्म का ट्रेलर ये रिकॉर्ड तोड़ दे.
फिर भी 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने 24 घंटे के अंदर अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज़' का रिकॉर्ड तोड़ा. 24 घंटे के अंदर इसके ट्रेलर को 30.2 मिलियन यानी तीन करोड़ दो लाख बार देखा गया था. प्रभास और श्रद्धा कपूर की 'साहो' को भी 24 घंटे के अंदर 31 मिलियन यानी तीन करोड़ दस लाख व्यूज़ ही मिले थे.
थोड़ा इस फिल्म के बारे में
'दिल बेचारा' में सुशांत और संजना सांघी लीड रोल्स में हैं. फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. ये उनका फिल्म डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू होगा. फॉक्स स्टार प्रोडक्शन ने इसे प्रड्यूस किया है.
ट्रेलर देखें:
वीडियो देखें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर इमोशनल कर देगा!