The Lallantop

जब प्रिया प्रकाश के आंख मारने का केस सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने पहुंचा

जज साहब ने अपनी ज़िंदगी में पहली बार ऐसे किसी केस के बारे में सुनवाई की होगी.

Advertisement
post-main-image
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और प्रिया प्रकाश वारियर

प्रिया प्रकाश वारियर याद हैं? भूल तो नहीं गए! वही एक्ट्रेस, जिनके एक बार आंख मारने पर आधा देश फिदा हो गया था. लेकिन जैसा कि प्रकृति का नियम है... सवा सौ करोड़ के देश में कुछ चमन भी होंगे ही. तो प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाली क्लिप देखकर कुछ लोगों के पेट में दर्द हो गया. दर्द तक तो ठीक था, कुछ के ऐसे मरोड़ उठी कि जाकर FIR करा आए. ऐसे ही दो बांगड़ू रहे मुकीथ खान और ज़हीरुद्दीन अली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इन दोनों ने हैदराबाद के एक पुलिस थाने में प्रिया प्रकाश के खिलाफ FIR दर्ज कराई. शिकायत में इन्होंने लिखवाया कि प्रिया प्रकाश ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के मकसद से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण काम किया है.

supreme-court-of-india

Advertisement

31 अगस्त को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के सामने पहुंची. सुप्रीम कोर्ट में बैठे थे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा. ऐसी FIR देखकर मिश्राजी ऐसा भड़के कि मुकीथ और ज़हीरुद्दीन को सीधे झिड़क डाला. मिश्राजी कहिन,

'कोई शख्स किसी फिल्म में कोई गाना गाता है और तुम्हारे पास केस दर्ज कराने के अलावा कोई काम नहीं है...'

सुप्रीम कोर्ट ने ये कहते हुए केस खारिज कर दिया कि प्रिया प्रकाश पर कोई केस नहीं बनता है. साथ ही, कोर्ट ने फिल्म 'ओरु अदार लव' के डायरेक्टर और प्रड्यूसर पर दर्ज हुई FIR भी कैंसिल कर दी है.

Advertisement

justice-dipak-mishra

कोर्ट में प्रिया प्रकाश का पक्ष ये था कि वो गाना पैगंबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी खदीजा के बीच प्रेम के बारे में है, लेकिन शिकायत करने वालों ने उसे गलत समझ लिया. प्रिया ने ये भी बताया कि ये गाना उत्तरी केरल के मालाबार इलाके में परंपरागत रूप से मुस्लिमों द्वारा गाया जाता है.

जब सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया गया कि इस्लाम में आंख मारना हराम है, तो चीफ जस्टिस ने कहा, 'ये सिर्फ एक गाना है'. इससे पहले फरवरी 2018 में कोर्ट ने प्रिया के खिलाफ सभी पुलिस केसेज़ को होल्ड कर दिया था.

Advertisement