The Lallantop

सनी लियोन के हस्बेंड को हुआ 'गलफुलना'

सिर्फ इसलिए बता रहे हैं क्योंकि गूगल कहता है कि आप सबसे ज्यादा सनी लियोन में दिलचस्पी रखते हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक हिरोइन हैं सनी लियोन. दुनिया में बहुत हिरोइन होती हैं. उनके पति हैं डेनियल वेबर. बहुत सारी हिरोइनों के पति होते हैं. डेनियल इन दिनों बीमार हैं. बहुत लोग बीमार होते हैं. सनी के पति डेनियल वेबर अस्पताल में एडमिट हैं. टॉसिंलाइटिस हो गया है उनको. मल्लब वो क्या बोलते हैं शमशाबाद में, गलफुलना. कोई खास बात तो है नहीं, फिर भी आपको बताए देते हैं क्योंकि सनी लियोन में आपकी दिलचस्पी है. गूगल-पूगल की सर्च में सनी लियोन हमेशा टॉप पर रहती हैं. सनी लियोन अच्छी पत्नी की तरह उनकी सेवा में लगी हैं. उन्होंने बताया भी है कि पति देव का दर्द ज्यादा बढ़ गया तो उन्हें अस्पताल लाना पड़ा. कुछ टेस्ट-वेस्ट हुए और फिर इलाज शुरू. हालत अभी बेहतर है. टेंशन न लो. जल्दी डिस्चार्ज हो जाएंगे. क्या होता है टॉन्सिलाइटिस गले के पिछले हिस्से में दो बड़े टिशू होते हैं उन्हें कहते हैं टॉन्सिल. उनमें इन्फेक्शन की वजह से सूजन आ जाती है तो गले, सिर और कान में दर्द होता है. निगलने में तकलीफ होती है. ज्यादा बढ़ जाए तो बुखार भी आ जाता है. इसी को टॉन्सिलाइटिस कहते हैं. वैसे बच्चों में ये बीमारी ज्यादा होती है. ज्यादा दिक्कत न हो तो एक बैंडेज आती है, उसे लगा लो. दो-तीन दिन में ठीक हो जाता है. वैसे हमारी दादी का कहा मानें सनी लियोन, तो डेनियल बाबू को बैंडेज लगाकर खूब सारा आराम करवाएं, गरम पानी से गरारा करवाएं, सूप और हल्दी-दूध पिलवाएं. ठीक हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement