The Lallantop

अरबों कमाने वाले सुंदर पिचाई का चेन्नई में घर बिका, पिता आंसू ना रोक पाए

सुंदर पिचाई ने इस घर में 20 साल बिताए थे. उनके पिता ने रोते हुए मकान के खरीदार को प्रॉपर्टी के कागज सौंपे.

Advertisement
post-main-image
घर को बेचते समय सुंदर पिचाई के पिता भावुक हो गए थे. (फोटो: इंडिया टुडे)

टेक सम्राट गूगल के CEO Sundar Pichai का पुश्तैनी घर बिक चुका है. उनका घर तमिल एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर C Manikandan ने खरीदा है. सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर चैन्नई में था. सुंदर इस घर में 20 साल की उम्र तक रहे थे. यह घर कितने रुपयों में बिका, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इस घर को बेचते समय सुंदर पिचाई के पिता भावुक हो गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दी हिंदू बिज़नेस लाइन की ख़बर के मुताबिक मणिकंदन प्रॉपर्टी खरीदने की तलाश में थे. जैसे ही उन्हें पता चला कि पिचाई का एक घर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें उनका जन्म हुआ, जहां उनका बचपन गुजरा, तो उन्होंने तुरंत उसे खरीदने का फैसला कर लिया. यह घर चेन्नई के एक रेजिडेंशियल एरिया अशोक नगर में है.

मणिकंदन खुद रियल एस्टेट डेवलपर रह चुके हैं

दी हिंदू बिज़नेस लाइन से बातचीत में मणिकंदन ने बताया,

Advertisement

‘मैं खुद एक रियल एस्टेट डेवलपर हूं. मेरी ब्रांड चेलप्पास बिल्डर्स के अंदर मैंने करीब 300 घर बना कर डिलीवर किए हैं. सुंदर पिचाई ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है. वे जहां रहे, उस घर को खरीदना मेरी ज़िंदगी की एक गर्व करने वाली उपलब्धि है.’

उन्होंने आगे कहा कि सुंदर पिचाई की प्रॉपर्टी नहीं बल्कि गूगल सीईओ के परिजनों की भावना ने उन्हें भावुक कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घर को खरीदने में उन्हें चार महीने लग गए, क्योंकि सुंदर पिचाई के पिता आरएस पिचाई अमेरिका में थे.

पिता भावुक हो गए

मणिकंदन ने बताया कि जब वो सुंदर पिचाई के माता-पिता से मिले तो पिचाई की मां ने खुद से उनके लिए फिल्टर कॉफी बनाई. उनके पिता ने मणिकंदन को पहली मीटिंग में डॉक्यूमेंट ऑफर किए थे. उन्होंने कहा,

Advertisement

‘पिचाई के पिता ने रजिस्ट्रेशन ऑफिस में मेरा घंटों इंतजार किया. और डॉक्यूमेंट देने से पहले सभी जरूरी टैक्स का पैसा भी दिया. डॉक्यूमेंट देते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. क्योंकि यह उनकी पहली प्रॉपर्टी थी.’

सुंदर पिचाई के पड़ोसियों का कहना है कि उनका का पालन-पोषण चेन्नई में हुआ था. लेकिन वो इंजीनियरिंग करने साल 1989 में IIT खड़गपुर चले गए थे.

वीडियो: गूगल ने नौकरी से बाहर किया, इस बंदे की बात ने पूरी कहानी बता दी

Advertisement